संवाददाता:दीपक राजपूत
कस्बा एरच में दो दिन पहले हुई शादी के बाद नव विवाहिता ने परिवार के सदस्यों को नींद की गोली खिला करके घर में रखे सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी लेकर रफूचक्कर हो गई है पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है कस्बा एरच के मोहल्ला बाजार निवासी श्री लाल राजपूत ने पुलिस को शिकायती पत्र देख कर बताया कि उसने अपने पुत्र की शादी बीते 29 जून 2024 को राठ के पास के गांव में पहचान के लोगों के कहने पर शादी हुई थी
शादी कस्बा एरच के बडी माता मंदिर से हुई थी पीड़ित पिता ने बताया कि उसने शादी के लिए वधू पक्ष को 60000 रुपिया भी दिए थे शादी होने के बाद 1 जुलाई को नव विवाहिता ने पति सहित परिवार के सदस्यों को नींद की गोली खिला दी
जिससे वह सभी लोग गहरी नींद में सो गए और नव विवाहिता ने घर में रखे सोने चांदी की जेवरात रुपए लेकर रफूचक्कर हो गई पीड़ित का कहना है कि उसके साथ ठगी का शिकार हुआ है पीड़ित ने शादी तय करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है