Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

इटावा: डीएम की फोटो लगाकर युवक लेखपाल से मांग रहा था पैसा, इटावा पुलिस ने राजस्थान से किया गिरफ्तार।

 

फोटो:DM इटावा 

इटावा डीएम का फोटो वॉट्सऐप प्रोफाइल पर लगाकर लेखपाल से पैसे मांगने वाले आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है। जबकि एक अन्य आरोपी फरार है। तीन दिन पूर्व ताखा तहसील के लेखपाल से वॉट्सऐप के माध्यम से रुपए ठगने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन लेखपाल की सतर्कता के चलते उसने डीएम से इस मामले की जानकारी साझा की। जिसके बाद लेखपाल ने सिविल लाइन थाना में मुकदमा दर्ज करवाया था। आरोपी की तलाश की जा रही थी। पुलिस ने आईटी एक्ट का मुकदमा दर्ज करके आरोपी को जेल भेज दिया।


गुरुवार को ताखा तहसील के लेखपाल संतोष कुमार पुत्र पूरन सिंह निवासी बकेवर इटावा ने सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी। मामला जिलाधिकारी से जुड़ा होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। लेखपाल की तहरीर के आधार पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। पुलिस ने नंबर की जानकारी हासिल की जिसमें सिम कार्ड मध्यप्रदेश के भोपाल से लिया तब लोकेशन राजस्थान की मिल रही थी।


पुलिस टीम आरोपी की तलाश में सर्विलांस की मदद से अलवर राजस्थान पहुंची। जहां से 21 वर्षीय अरबाज पुत्र अकरम निवासी ग्राम चौमा, थाना रामगढ़ जिला अलवर राजस्थान को हिरासत में लिया। उसके कब्जे से एक वीवो मोबाइल बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी अरबाज ने बताया यह मोबाइल उसका जीजा राहुल खां पुत्र घुटमल के पास भी रहता है। इस आधार अब पुलिस राहुल की तलाश कर रही है।

एक आरोपी फरार

एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि तीन दिन पहले एक मोबाइल नंबर से वॉट्सऐप पर इटावा जिलाधिकारी अवनीश राय की फोटो लगाकर लेखपाल संतोष से ठगी का प्रयास किया जा रहा था। जिसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज की गई थी। इस पर पुलिस टीम ने आरोपी को राजस्थान अलवर से गिरफ्तार किया है। एक आरोपी फरार है। उसकी भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

बाइट एसएसपी इटावा 


ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe