संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
इससे पूर्व भी मार्केट के दुकानदारों के मुताबिक विरोध करने पर कचरा डालने वाले डंपर चालक झगड़ा करते हैं। काफी समय हंगामे के बाद इस पॉइंट से कचरे को डालने के लिए साइड बदलने के लिए कहा गया था, हालांकि उठान अब भी बाकी है। नगर पालिका के अधिकारियों ने यहां से कचरा डालने की साइड बदलने का आश्वासन दिया और गिराने वाले कार्रवाई की बात कही है।
दुकानदार गुड्डू ने बताया कि ये नगर क्षेत्र की मुख्य मार्केट है। चारों ओर गंदगी फैली है। किसी डंपर वाले को कुछ कहो तो झगड़ा करने लगता है। रोज का यही काम है। जिस बाजार में माताएं-बहने व राहगीर चलते हैं, उसी पर कूड़ा फेंका जा रहा है।
दुकानदार नूरुद्दीन उर्फ बटई ने भी कहा है कि नगर पालिका की लापरवाही से दुकानों के सामने कूड़े का डंपिंग एरिया बना रखा है। बार-बार कहने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सोमवार को तो कूड़ा सड़कों तक फैल गया। कूड़ा कर्कट होने के कारण दुकानों पर ग्राहक नहीं आ रहे हैं। इसके विरोध में दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद का फैसला किया था। लेकिन सपा नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता ने पार्टी हाईकमान से समस्या निस्तारण के लिये आश्वासन दिया है। दुकानदार महेश ने बताया कि जब भी डंपिंग पॉइंट को खत्म करने की शिकायत करते हैं तो अगले दिन सड़क पर कचरा फेंक दिया जाता है। आज भी ऐसा ही किया गया। यदि विभाग के पास कचरे को हटाने की व्यवस्था नहीं है तो ऐसे गिराना बंद किया जाना चाहिए। दूसरों को परेशान किया जा रहा है। मुख्य मार्ग व मार्केट की दुकानों के आगे कूड़ा गिराना कोई अच्छी व्यवस्था नहीं है। सभासद प्रमोद कुमार ने बताया है कि आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों की रविवार को छुट्टी करने के बजह से समस्या बन गई है। छुट्टी निरस्त कर दी जाए तो कूड़ा रोज रोज उठाया जा सकता है। जिससे समस्या कम हो जाएगी।