संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
तहसील ताखा में जिलाध्यक्ष युवा संजेश कुमार के नेतृत्व में व प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी राजेंद्र सिंह व श्री मन्नूसिह सिंह जिलाध्यक्ष की गरिमा मयी उपस्थिती मे सैकड़ो किसानो के साथ सात सूत्रीय ग्यापन उपजिलाधिकारी महोदय ताखा श्रीमान देवेश पाण्डेय को सौंपा गया जिसमे मुख्य मांगे अहनैया और पुरहा नदी की सफाई .अवारा पशुओं से सुरक्षा. विजली रोस्टर के अनुसार किसानो को मिले सरकारी अस्पतालों में दवा ई व डाक्टरो की कमी रहती हैं जिसके कारण गरीब किसानों को समय पर सस्ता ईलाज नही मिलता .लिंक मार्गो पर झाडियो को साफ कराया जाए तहसील व थाना में किसानो के साथ विश्वासघात न हो किसानो के कार्य को वरीयता क्रम में निपटारा किया जाए और वनी हरदू मौजा मे चकवन्दी पूर्ण होने की तरफ है बहुत धांधली हुयी है किसानो के हितों को देखते हुए कब्जा जबरजस्ती न दिलाये जाए इन सभी मुद्दों समय से न निपटारा किया तो भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक बड़ा आंदोलन करेंगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी ज्ञापन देनेवाले व्लाक अध्यक्ष बढपुरा सुधीर कुमार व्लाक अध्यक्ष वसरेहर उदयवीर सिंह. बंगाली बाबू.रामकिशोर जी. तहसील अध्यक्ष हेतराम. विजय यादव. रामबहादुर. रामवीर. मोहन यादव. संजीव कुमार शौकीन सिंह. रामचंद्र. प्रमोद कुमार आदि सैकड़ो किसान मौजूद रहे