Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

शेखपुरा:नवादा शहर होगा जाम मुक्त: सांसद विवेक ठाकुर।

 संवाददाता:रंजन कुमार


 

शेखपुरा जिला के भाजपा नेता एवं नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने दिल्ली में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से शिष्टाचार मुलाकात कर नवादा को जाम से मुक्ति के लिए बख्तियारपुर-रजौली एनएच- 20 पथ पर नहर के पास से कादिरगंज सन्निकट एसएच- 08 तक एक बाईपास सड़क के निर्माण का आग्रह किया। नवादा सांसद ने इस दौरान नितिन गडकरी से विकसित नवादा के परिपेक्ष्य में संसदीय क्षेत्र के कई अन्य सड़क संबंधित विषयों पर भी चर्चा की। साथ ही उन्हें पुनः केंद्रीय मंत्री बनने पर बधाई दी! नवादा सांसद ने नितिन गडकरी को बताया कि नवादा जिला अन्तर्गतहिसुआ नवादा पकरीबरावां जमुई (एसएच-08) पथ गुजरती है यह पथ नवादा शहर के सघन बसावट एवं जिला मुख्यालय होकर गुजरती है। जिला मुख्यालय स्थित नवादा मुख्य बाजार में प्रजातंत्र चौक के पास उक्त एसएच-08 एवं नवादा बाजार भाग पथ का स्टेशन एवं आगे कादिरगंज सघन बाजार होने के कारण प्रायः काफी जाम की स्थिति बनी रहती है। उक्त नवादा-जमुई (एसएच-08) पथ पर नवादा बाईपास (एनएच- 20 सन्निकट नहर पर से कादिरगंज एसएच- 08 सन्निकट तक) के निर्माण होने से नवादा मुख्य बाजार एवं कादीरगंज बाजार में जाम की समस्या से मुक्ति पायी जा सकती है। साथ ही इस बाईपास के निर्माण से पटना, बिहारशरीफ, राजगीर एवं पावापुरी से आने-जाने वाले वाहनों को सिकन्दरा, जमुई, देवघर आने-जाने हेतु नवादा बाजार में आने की आवश्यकता नहीं होगी। विषय को गंभीरता से सुनकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने संबंधित पदाधिकारी को बाईपास निर्माण को लेकर निर्देशित किया।


Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe