संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
जसवंतनगर: सीएचसी का सीएमओ ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बैठक करके संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान की जानकारी ली। उन्होंने केंद्र अधीक्षक को गांव में लोगों को बीमारियों पर जागरूक करने को कहा। साथ ही डेंगू बीमारी से बचाव को लोगों को घर के आसपास सफाई रखने के लिए प्रेरित करने को कहा।
मंगलवार को जसवंतनगर के नगर क्षेत्र में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने मुख्य चिकित्साधिकारी गीताराम पहुंचे। यहां उन्होंने परिसर का भ्रमण करके सीएचसी में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साफ सफाई रखने को आदेशित किया। उन्होंने कहा है कि सरकार की मंशानुसार कार्य किया जाए। यहां अस्पताल में हर मरीज को बेहतर इलाज व सभी सुविधाएं मुहैया कराने जाएं। आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य मे तेजी लाई जाए। इसके बाद उन्होंने यहां पर सीएचसी के अधीक्षक डा. सुशील कुमार व अन्य सम्बंधित स्टाफ के साथ बैठक की। बैठक में सीएमओ ने कहा कि स्वास्थ्य टीम को गांव-गांव जाकर लोगों को फैल रही बीमारियों के प्रति जागरूक करना है। साथ ही उन्हें डेंगू बीमारी से बचाव व रोकथाम की जानकारी देना है। उन्होंने डेंगू से बचाव के किए अहम बातें बताई। कहा कि सभी लोग अपने घर के आसपास पानी न जमा होने दें। इसके साथ ही लोगों को घर के आसपास साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित करने को कहा है। इस दौरान चिकित्सकों के साथ एएनएम आदि लोग मौजूद रहे।