संवाददाता: एम.एस वर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
- करहल के चेयरमैन अब्दुल नईम के मैरिज होम के ध्वस्तिकरण का प्रकरण गरमाया, योगी के साथ विभिन्न दलों के नेताओं ने मुख्यमंत्री योगी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व उनकी पत्नी सांसद डिंपल यादव को एक साथ कठघरे में खड़ा किया
- अन्याय व अत्याचार के शिकार उत्पीड़ितजनों को इंसाफ दिलाने के लिए इस्लाम पार्टी हिंद मैनपुरी मुख्यालय पर देगी धरना: डॉ एस अकमल
- पीड़ित परिवार की कुशल क्षेम अखिलेश यादव और डिंपल यादव ने अभी तक नहीं पूछी, क्या योगी से कोई दुरभि संधि हो चुकी है: खादिम अब्बास
- चेयरमैनअब्दुल नईम का गैर कानूनी तरीके से ढाया गया है मैरिज होम कानूनी लड़ाई लडाकर दोषियों को दिलाएंगे सजा अधिवक्ता राज बहादुर सिंह यादव
मैनपुरी ।करहल के सपा के चेयरमैन की पत्नी फरजाना के मैरिज होम को गैर कानूनी तरीके से बुलडोजर से ध्वस्तिकरण का मुद्दा नए सिरे से फिर गरमाने लगा है । इसमें विभिन्न राजनैतिक दलों के साथ सामाजिक संगठनों ने भी योगी सरकार के साथ सपा मुखिया अखिलेश यादव जो करहल विधानसभा से विधायक रह चुके हैं व उनकी पत्नी डिंपल यादव जो वर्तमान में सांसद हैं पर भी निशाना साधना शुरू कर दिया है। सर्वजन सुखाय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक शिव प्रसाद यादव ने करहल पहुंचकर पीड़ित परिवार का मौके पर जाकर हाल-चाल जाना और इसके बाद इस्लाम पार्टी हिंद के प्रतिनिधि मंडल ने पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं इंसानी भाईचारा बनाओ समिति के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ एस अकमल के साथ करहल चेयर मैन अब्दुल नईम से उनके निवास स्थान पर भेंट की तथा उनकी दर्द भरी कहानी जानी। डॉ अकमल के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा समिति , कौमी तहफ्फुज कमेटी के संयोजक एवं सांसद मान्यवर काशीराम के इटावा चुनाव प्रभारी रहे खादिम अब्बास व सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव व अखिलेश यादव के शासनकाल में उत्तर प्रदेश सरकार के अपर महाधिवक्ता रहे राज बहादुर यादव व इंसानी भाईचारा समिति के अध्यक्ष मोहम्मद आमीन भाई की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
चेयरमैन चौधरी अब्दुल नईम के निवास स्थान पर स्थानीय पत्रकार भी पहुंच गए उन्होंने प्रतिनिधिमंडल से उनके आने का कारण व विचार जाने ।
खादिम अब्बास ने पत्रकार वार्ता में शासन व प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बुलडोजर सरकार ने सरकारी आतंकवाद के सहारे गैर कानूनी तरीके से चेयर मैन अब्दुल नईम परिवार को सरकारी आतंकवाद का शिकार बनाकर उसे करोड़ों रुपए की क्षति पहुंचा कर तबाह व बर्बाद करके उनके मैरिज होम को जेसीबी मशीनों द्वारा ध्वस्त करा दिया। जबकि उनके पास जमीन निर्माण के सारे वाजिब कागजात मौजूद थे ।
खादिम अब्बास ने कहा कि इस प्रकरण में अकेले मुख्यमंत्री योगी एवं उनका प्रशासनिक अमला दोषी नहीं है बल्कि सपा मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री जो करहल विधानसभा से विधायक रहे अखिलेश यादव व उनकी धर्म पत्नी डिंपल यादव जो वर्तमान में मैनपुरी से सांसद हैं वह भी दोषी हैं जो अपनी ही पार्टी के चेयर मैन अब्दुल नईम परिवार को सरकारी आतंकवाद से की गई तबाही व बर्बादी को देखने व उनकी कुशल क्षेम पूछने के लिए आज तक करहल नहीं आए और न ही उन्होंने अपना विरोध इस जघन्य कांड के प्रति दर्ज कराया। खादिम अब्बास ने कहा कि अगर अखिलेश यादव व डिंपल यादव जरा सी भी चेयर मैन अब्दुल नईम परिवार के प्रति ईमानदार होते तो वह करहल के इस संगीन मुद्दे को संसद की चल रही कार्यवाही में उठाकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की गुहार कर सकते थे परंतु उन्होंने सड़क से लेकर संसद तक इस गंभीर मुद्दे को न उठाकर राजनैतिक अपराध के साथ यह संकेत दे दिया है कि वह उनकी व उनकी सांसद पत्नी डिंपल यादव की मोदी व योगी सरकार से अन्दर खाने संधि है ।
पत्रकार वार्ता में इस्लाम पार्टी हिंद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ एस अकमल ने कहा कि यदि चेयर मैन अब्दुल नईम के साथ अन्य मुस्लिम परिवारों को बर्बाद करने की जिला प्रशासन द्वारा कूटरचित षड्यंत्र चलाया जा रहा है, यदि उसको समय रहते न रोका गया तब इस्लाम पार्टी हिंद मैनपुरी मुख्यालय पर धरना देगी तथा योगी सहित अखिलेश यादव व सांसद डिंपल यादव की दुरभी संधि को बेनकाब करेगी ।
पूर्व अपर महाधिवक्ता उत्तर प्रदेश राजबहादुर यादव ने कहा कि हमने चेयर अब्दुल नईम व उनकी पत्नी आदि के सारे कागजात देख लिए हैं उनके साथ अन्याय अत्याचार हुआ है हम न्यायपालिका से उन्हें न्याय दिलाएंगे जनप्रतिनिधि होने के नाते अखिलेश यादव व सांसद डिंपल यादव को पीड़ित परिवार की समय रहते कुशल क्षेम लेनी चाहिए पीड़ित परिवार के साथ करहल क्षेत्र के सभी हिंदू मुस्लिम वह हर धर्म व जाति के लोग उनके दुख दर्द के साथ खड़े हैं हमें विश्वास है कि अखिलेश यादव वह डिंपल यादव चेयरमैन नईम साहब के उत्पीड़न की लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक लड़ेंगे जहां तक हमारा स्वयं का सवाल है, हम कानूनी तरीके से उनकी न्यायोचित लड़ाई लड़ेंगे और पीड़ित परिवार को न्याय तथा दोषियों को दंड दिलाने का भरसक प्रयास करेंगे ।