आज दिनांक-06.07.2024 को श्री अभिजीत सिन्हा, उप विकास आयुक्त, दुमका द्वारा प्रखण्ड- जामा के पंचायत-बेदिया के ग्राम- सीताकोहबर, पंचायत-भैरवपुर के ग्राम-भैरवपुर एवं चतरा में क्रियान्वित योजनाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के कम में 15वी वित आयोग मद अन्तर्गत सीताकोहबर में जरमेन के घर के सामने अधिष्ठापित जलापूर्ति योजना की जाँच की गई एवं कार्यरत पाई गई। इसी प्रकार आँगनबाड़ी केन्द्र, सीताकोहबर निरीक्षण के कम में बन्द पाया गया तथा सेविका / सहायिका अनुपस्थित पाई गई। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि उक्त आँगनबाड़ी केन्द्र कई दिनों से बन्द है तथा बच्चो एवं माताओं को किसी भी प्रकार की सुविधा प्रदान नहीं की गई है।
इस पर उप विकास आयुक्त द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी, जामा को अविलंब सेविका, सहायिका एवं महिला पर्यवेक्षिका से उनकी सेवा समाप्त क्यो न की जाए, इस आशय का स्पष्टीकरण निर्गत करने का निदेश दिया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा उत्कमित प्राथमिक विधालय, सीताकोहबर का निरीक्षण किया गया एवं निरीक्षण के कम में पाया गया कि विधालय में एक शिक्षक अनुपस्थित है, वर्ग कक्ष में पंखा एवं बल्ब नहीं है तथा मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता संतोषप्रद नही है। छात्रो एवं अभिभावको द्वारा शिकायत की गई कि कम मात्रा में भोजन छात्रो को दिया जाता है। रसोईया द्वारा भोजन बनाने में अनियमिता बरती जाती है। इस पर उप विकास आयुक्त द्वारा प्रधानाध्यापिका का वेतन विधालय की व्यवस्था/भोजन की गुणवत्ता आदि में सुधार होने तक रोकने का निदेश दिया गया, रसोईया कि विरूद्ध नियमसंगत कारवाई करने एवं संबंधित सीआरपी को स्पष्टीकरण करने का निदेश दिया गया। बेदिया पंचायत के बाद उप विकास आयुक्त द्वारा भैरवपुर ग्राम में बिरसा हरित ग्राम योजना का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के समय गड्ढा खोदा हुआ पाया गया उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा निर्धारित समय के अन्दर खाद /उर्वरक डालने तथा वृक्षारोपण करने का निदेश दिया गया साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी जामा को निदेश दिया गया कि आम उत्पादक किसानों को बाजार उपलब्ध कराने हेतु ट्रेडर्स/थोक केता के साथ जोड़े जिससे कि किसान सुलभता से एवं उचित दाम पर अपने फलों को बेच पाए। उप विकास आयुक्त द्वारा ग्राम-चतरा में अबुआ आवास का निरीक्षण किया गया तथा पंचायत सचिव को सभी आवासों में नियमानुसार द्वितीय किस्त की राशि विमुक्त करने हेतु प्रक्रिया पुर्ण करने का निदेश दिया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा जामा में अवस्थित RSETI में Bamboo Crafting के प्रशिक्षण का भी निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात उप विकास आयुक्त द्वारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय, जामा के सभागार में अबुआ आवास योजना, मनरेगा योजना, 15वीं वित आयोग योजना, पंचायत राज विभाग से संचालित योजनाओं आदि की समीक्षा की गई। समीक्षा के कम में पंचायत सिकटिया, भुटोकोरिया, नाचनगड़िया, पलासी के पंचायत सचिव को अबुआ आवास योजना में धीमी प्रगति के कारण स्पष्टीकरण निर्गत करने का निदेश दिया गया। इसी प्रकार पंचायत आसनजोर, सरसाबाद, बेदिया तथा भटनियाँ के रोजगार सेवक को नरेगा में धीमी प्रगति के कारण स्पष्टीकरण करने का निदेश दिया गया। उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा बैठक में उपस्थित सभी क्षेत्रीय कर्मी एवं पदाधिकारी को स्पष्ट निदेश दिया गया कि अबुआ आवास योजना को प्राथमिकता के आधार पर बिना किसी गड़बड़ी के पुर्ण कराना सुनिश्चित किया जाए, सभी पंचायतों में पंचायत ज्ञान केन्द्र खोला जाए, मोबिलाईजर का चयन पूर्ण किया जाए तथा कोई भी पंचायत सचिवालय यदि बन्द पाया गया तो संबंधित पंचायत सचिव एवं अन्य कर्मियों के विरूद्ध अनुशासत्मक कार्रवाई की जाएगी। भ्रमण के दौरान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, जामा, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा), पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता, बेदिया पंचायत के मुखिया एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।