संवाददाता:सुनील गुप्ता
ऑनलाइन उपस्थिति व अवकाश के मुद्दों को लेकर शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
-शिक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन में बुलंद की आवाज
-प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर कलक्ट्रेट में उमड़ा शिक्षकों का जनसैलाब,
एंकर फतेहपुर जिले के शिक्षकों के साथ सरकार व प्रशासन द्वारा अपनाये जा रहे दोयम दर्जे के दुर्व्र्यवहार से आक्रोशित शिक्षकों ने प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर सोमवार को कलक्ट्रेट में जोरदार विरोध प्रदर्शन कर अपनी मांगों के पक्ष में आवाज बुलंद की।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष अदीप सिंह के नेतृत्व में अपनी मांगों को लेकर शिक्षकों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।ज्ञापन के माध्यम से शिक्षकों ने अपनी मांगों के बाबत बताया कि शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति पहले 15 जुलाई से किया जाना था लेकिन उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने एक आदेश जारी कर उसे 08 जुलाई से कर दिया जो अव्यवहारिक है। वहीं परिषदीय विद्यालयों में पंजीयन डिजीटलाईजेशन व ऑनलाइन उपस्थिति शिक्षकों की मुख्य समस्याओं के समाधान के बाद लागू किया जाय।