संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
प्रार्थी लगा रहा तहसील प्रशासन के चक्कर
जसवंतनगर/इटावा
जसवंतनगर क्षेत्र के मुहब्बतपुर नगला भगत धर्मवीर पुत्र अमोल सिंह तहसील प्रशासन के चक्कर लगा रहा है।पंचायत के ही रहने वाले सुनील कुमार पुत्र कढोरी लाल उनके प्लॉट पर अवैध कब्जा कर दीवाल खड़ी कर ली है इसके संबंध में प्रार्थी अमोल सिंह ने कई बार तहसील प्रशासन उपजिलाधिकारी को लिखित शिकायत पत्र दिया मगर प्रशासन की तरफ से अवैध कब्जा को ना तो रोका गया, ना ही किसी प्रशासनिक अधिकारी ने मौके पर जाकर मामले का संज्ञान लिया , प्रार्थी अमोल सिंह ने बताया इससे पहले भी उसने कई प्रार्थना पत्र उपजिलाधिकारी को देकर निवेदन किया मगर समस्या जस की तश बनी रही दबंग प्रकृति का सुनील कुमार पुत्र कढोरी लाल मीना देवी ने अपना मकान बनाकर सरकारी गैलरी को भी अपने घर की जद में मिला लिया है
और प्रार्थी को निकास की कोई जगह भी नहीं दे रहा है जब प्रार्थी ने सुनील व मीना देवी से कहा कि मेरे प्लाट से निकास की सरकारी गैलरी को भी बंद कर दिया, इस बात पर सुनील कुमार और मीना देवी आग बबूला हो गए और प्रार्थी को भद्दी- भद्दी गालियां भी देने लगे जब प्रार्थी ने गाली देने से रोका तो मारपीट पर आमादा हो गए.और जान से मारने व झूठे मुकद्दमे में फंसाने की धमकी दी।
अमोल सिंह बेहद ही गरीब और मेहनत मजदूरी रोज कमाने खाने वाला व्यक्ति है।बमुश्किल अपने परिवार का पेट पाल रहा है।
इसी वजह से सुनील कुमार उसको शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है और अपनी दबंगई ओर पैसे के रौब से गरीब का शोषण कर रहा है।
तहसील में कई बार प्रार्थना पत्र देने के बाबजूद
प्रशासन एव पुलिस प्रशासन ने अमोल सिंह को न्याय देने के लिए कोई कदम नहीं उठाया,
जसवंतनगर तहसील का कोई ये नया मामला नहीं है जिसमें प्रार्थियों द्वारा प्रार्थना पत्र देकर उनके मामले का तुरंत निस्तारण हुआ हो। इसी तरीके से जसवंतनगर क्षेत्र की कई ग्राम पंचायत हैं जिसमें प्रार्थी प्रार्थना पत्र दे देकर थक गए मगर प्रशासन का पसीना तक नहीं पसीजा।