संवाददता:अर्जून मुर्मू
उपायुक्त की अध्यक्षता में नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा प्रारंभ किये गये 'सम्पूर्णता अभियान' का किया गया शुभारंभ ।
उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आज दिनांक 04.07.2024 को नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा प्रारंभ किये गये 'सम्पूर्णता अभियान' का शुभारंभ किया गया। सम्पूर्णता अभियान के तहत आकांक्षी जिला कार्यक्रम के 06 तथा आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के 06 संकेतकों को 30 सितंबर 2024 तक शत प्रतिशत परिपूर्णता का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत आगामी 03 माह में गर्भवती महिलाओं को समय पर प्रसव पूर्ण देख-भाल मिलने, गर्भवती महिलाओं को पूरक पोषण प्रदान करने, 09-11 माह के सभी बच्चों का पूर्ण टिकाकरण, आकांक्षी प्रखंडों के हर व्यक्ति की मधुमेह और उच्च रक्तचाप की नियमित जाँच, सॉयल हेल्थ कार्ड का वितरण, स्वयं सहायता समूहों को रिवल्विंग फंड प्रदान करना एवं स्कूलों में बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराया जायेगा।
उपायुक्त द्वारा कार्यक्रम के दौरान अभियान को सफलता पूर्वक धरातन पर लाने हेतु सभी संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये गये।आयोजित कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, नीति आयोग भारत सरकार के प्रतिनिधि के रूप में वरीय सांख्यिकी पदाधिकारी रतन सिंह, जिला योजना पदाधिकारी के दोनों आकांक्षी प्रखंड यथा रामगढ़ एवं जरमुण्डी के प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ साथ दोनों प्रखंडों के सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, सभी मुख्यिागण, प्रखंड प्रमुख, दोनों आकांक्षी प्रखंड के आकांक्षी प्रखंड फेलो तथा पीरामल फाउंडेशन के कर्मी उपस्थित रहे।