संवाददाता: मिश्रीलाल पाटीदार मंदसौर
पैरालीगल वालेन्टियर्स एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया आयोजन
म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा प्रसारित निर्देशों के अनुरूप तथा माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री कपिल मेहता के मार्गदर्शन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर के सचिव एवं जिला न्यायाधीश श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में दिनांक 27 जुलाई, 2024 को जिला न्यायालय परिसर, मंदसौर स्थित ए.डी.आर. सेन्टर भवन के सभागृह में एक दिवसीय पैरालीगल वालेन्टियर्स इंडक्शन एवं रिर्फेसर प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।*
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश श्री कपिल मेहता तथा अन्य अथितिगण द्वारा मॉ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उक्त शुभारंभ कार्यक्रम में विशेष न्यायाधीश (एट्रोसिटीज) श्री अजय कुमार सिंह, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश डॉ. प्रीति श्रीवास्तव, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमती शिल्पा तिवारी, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्री विशाल शर्मा, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्री एस.एस. जमरा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री प्रवीण कुमार सौंधिया, व्यवहार न्यायाधीश श्री विनोद अहिरवार, जिला अभिभाषक संघ के सचिव श्री प्रवीण जैन द्वारा सहभागिता की गई।
शुभारंभ कार्यक्रम को माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश श्री कपिल मेहता, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह पंवार ने सम्बोधित कर समाज के अंतिम छोर तक जरूरतमंद लोगों को कानूनी मदद दिलवाये जाने के अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निवर्हन करने के प्रति प्रशिक्षु पैरालीगल वालेन्टियर्स को प्रेरित किया।
शुभारंभ कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश एंव सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सिद्धार्थ तिवारी ने अपने प्रारंभिक उद्बोधन में प्रशिक्षण की रूपरेखा एवं उद्देश्य से अवगत कराया एवं उनके द्वारा आभार व्यक्त किया गया, जबकि कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार द्वारा किया गया।
शुभारंभ उपरांत उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रातः 11ः00 बजे से सांय 05ः30 बजे तक चला, जिसमें नव चयनित पैरालीगल वालेन्टियर्स ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
प्रशिक्षक/विषय विशेषज्ञ द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया
पैरालीगल वालेन्टियर्स के उक्त आयोजित प्रशिक्षण में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय कु. नीता गुप्ता, जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर श्री सिद्धार्थ तिवारी, विशेष न्यायाधीश(लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम) डॉ. प्रीति श्रीवास्तव, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमती शिल्पा तिवारी, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्री विशाल शर्मा, तहसीलदार दलौदा श्री नीलेश पटेल, जेल उप अधीक्षक श्री राजेश विश्वकर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार, द्वारा विषय विशेषज्ञ के रूप में संबंधित विषय पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इन विषयों पर दिया गया प्रशिक्षण
उक्त प्रशिक्षण में पैरालीगल वालेन्टियर्स के उद्देश्य एवं कार्य विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाएॅ, बंदियो के विधिक अधिकारी एवं जेल नियमावली, भरण पोषण विधि, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनिय, भारतीय संविधान प्रस्तावना, मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य, आपराधिक विधि, किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति के उद्देश्य, कार्य एवं प्रक्रिया, वन स्टॉप सेंटर के उद्देश्य एवं प्रक्रिया, लोक सेवा गारण्टी कानून, फेमिली लॉ- हिंदू विवाह अधिनियम, मुस्लिम विवाह अधिनियम, दत्तक ग्रहण, भरण-पोशण, कस्टडी एवं गार्जियनशिप, न्यायिक पृथक्करण एवं तलाक, भारतीय न्याय संहिता एवं भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के प्रमुख प्रावधान, आदि अन्य विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण उपरांत परिचर्चा प्रश्नकाल का विशेष सत्र
पैरालीगल वालेन्टियर्स प्रशिक्षण में सम्मिलित होने वाले पैरालीगल वालेन्टियस/प्रतिभागियों को प्रशिक्षण पूर्ण करने पर, परिचर्चा एवं प्रश्नकाल के विशेष सत्र का भी आयोजन हुआ, जिसमें पैरालीगल वालेन्टियर्स को अपने कर्तव्यों के निवर्हन में आने वाली संभावित समस्याओं एवं उनके समाधान पर चर्चा हुई, साथ ही प्रशिक्षणार्थियों द्वारा पूछे गये जिज्ञासापूर्ण सवालों के समाधानप्रद जवाब, सुझाव सहित दिये गये।