संवाददाता:एम.एस वर्मा,इटावा व्यूरो चीफ,सोशल मीडिया प्रभारी,6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर, 6397329270
मदरसा के बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली, पौधे लगाने को किया जागरूक।
जसवंतनगर: वन महोत्सव के तहत मदरसा के छात्रों व शिक्षकों ने जागरूकता रैली निकाली। क्षेत्र में लोगों को पौधरोपण व उनके संरक्षण को लेकर जागरुक किया।
मोहल्ला कटरा बिल्लोचियान में स्थित मिस्वाहुल उलूम मदरसे से जी.एन.आर.एफ.दावते इस्लामी के सहयोग से मदरसा फैजान ए अत्तार से निकली जागरूकता रैली को हाफिज कमालुद्दीन अशरफी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली नगर के कई मोहल्लों में घूमी इस दौरान रैली में शामिल छात्र अपने हाथों में पौधे लेकर " पेड़, पौधे मत करो नष्ट, सांस लेने में होगा कष्ठ, पेड़ लगाओ, क्षेत्र की धरती को सुंदर बनाओ, इस धरती को सुंदर बनाए, चलो इस बरसात मिलकर पेड़ लगाए" जैसे नारे लगाते हुए रैली के साथ साथ चल रहे थे।
इसके बाद यहां मौलाना मोहम्मद फरहान ने नीम, आम, पीपल, बबुल, गुलमोहर, अमरूद, सागवान, जामुन आदि के पौधे लगाए। पौधरोपण के समय बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। जिन्होंने लगाए पौधे का संरक्षण कर उसे बड़ा करने का प्रण लिया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि हाजी मोहम्मद शमीम उर्फ पप्पू ने बच्चो को सरायखाम की जमा मस्जिद में रैली के पहुंचने पर स्वअल्पाहार कराया.कहा कि पेड़ों से इंसान को ऑक्सीजन मिलता है और चिकित्सकों का भी मानना है कि हरियाली के बीच रहने वालों की उम्र औसतन आम लोगों से 10 वर्ष ज्यादा होती है।
इस लिए लोग इस मिशन में शामिल होकर बड़े पैमाने में पौधरोपण कर रहे है। लोगों को इसके लिए जागरूक भी कर रहे हैं, ताकि इस मॉनसून में यहां ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण हो सके। हाजी मोहम्मद सलीम ने कहा कि हमने कोरोना काल में देखा कि ऑक्सीजन के बिना मानव जीवन कितना भयावह हो सकता है।
भविष्य में हमें वैसे हालातों से न गुजरना पड़े, इस लिए आज हम लोग इतनी बड़ी संख्या में मदरसा के बच्चों के साथ पौधारोपण कर रहे है। पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो हम लोग भी स्वस्थ रहेंगे।
इस दौरान वन दरोगा श्रीनिवास पांडे, कारी सरताज, अकबर सर, उमेर कुरेशी, शीबू कुरेशी, हाजी मोहम्मद नसीम सिद्दीकी, इफतखार फारूकी, आसिफ खान आदि लोग मौजुद रहे।