Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

इटावा: वक्त की जायदादों का हो सही इस्तेमाल: इनामुर्रहमान।

 संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270


इटावा।औक़ाफ़ प्रोटेक्शन एंड डेवलपमेंट सेल इटावा की जानिब से अंजुमन हिदायतुल इस्लाम प्राइमरी व जूनियर हाई स्कूल इटावा में वालियंटर्स का तरबियती प्रोग्राम का आयोजन किया गया ।

इस प्रोग्राम में मेहमान ख़ुसूशी की हैसियत से आयें असिस्टेंट सेक्रेटरी जमात ए इस्लामी हिन्द जनाब इनामुर्रहमान साहब दिल्ली मरकज़ ने फ़रमाया कि वक़्फ़ बोर्ड से संबंधित जायदादो का बेहतर इस्तेमाल होना चाहिए।उन्होंने कहा कि हमारे और आपके आबा व अज़दा ने जो जायदादे वक़्फ़ की थी उस का सही इस्तेमाल नहीं कर पा रहें है इस के लिये हम सबको मिलजुल कर अपने अपने हिस्से का काम करना चाहिये।

मुरादाबाद से तशरीफ़ लायें जनाब अब्दुल वाहब साहब कॉन्विनर APDC यूपी वेस्ट ने फ़रमाया कोई जायदाद अगर अल्लाह के राह में वक़्फ़ करदे तो वह क़यामत तक वक़्फ़ रहतीं है ,उसे बेचा नहीं जा सकता किसी को दान नहीं दिया जा सकता ।उस से होने वाली आमदनी से सामाजिक कार्य किये जा सकते है आप इस की रक़म से स्कूल कॉलेज खोल सकते है ग़रीब कमजोर लाचारों का भरम पोषण और इलाज वग़ैरा भी कर सकते है ।इस दौरान तारिक शमशी,जमील क़ुरैशी व अन्य लोगों ने अपने अपने स्थान पर वक़्फ़ से संबंधित कोशिशों पर रोशनी डाली ।आयोजन का प्रारम्भ मौलाना अफ़फ़ान मीर शमसी ने क़ुरआन पाक से किया ।सभा का संचालन हाजी इल्तिमाश साहब ने किया ।

जनाब जैनुल आब्दीन ने आने वाले मेहमानों का इस्तक़बाल किया। सफ़ी अहमद ने सहभागियों का शुक्रिया अदा किया। कार्यक्रम के व्यवस्था की ज़िम्मेदारिया हसन राईन और उनकी एस आई ओ टीम ने सम्भाली ।इस अवसर पर मोजूद रहें अल्ताफ़ , मैनेजर अब्दुल अंसारी , कफ़ील एडवोकेट आदि।



Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe