Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

दुमका/झारखंड:उपायुक्त दुमका आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति कि गई बैठक।

 संवाददता:अर्जून मुर्मू मंडल प्रभारी झारखंड


उपायुक्त दुमका आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति कि गई बैठक।

समारहणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त दुमका आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति कि बैठक की गई। 

बैठक में जिले के सभी बैंको के प्रदर्शन पर चर्चा की गई। समीक्षा के दौरान वित्तीय वर्ष 2023-24 के मार्च तिमाही तक सभी बैंको के कार्यों की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने अग्रणी जिला प्रबंधक को निर्देशित किया कि कृषि के क्षेत्र में तथा प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों में ऋण प्रवाह में और सुधार लाने के आवश्यकता है।


सरकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी), प्रधानमंत्री सूक्षम खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफ़एमई), स्वयं सहायता समूह, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई.), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई), अटल पेंशन योजना, मुद्रा लोन की भी समीक्षा की एवं इसमे और तेजी लाने को कहा।  

उक्त बैठक में उप विकास अभिजीत सिन्हा, अग्रणी जिला प्रबंधक, डीडीएम नाबार्ड, प्रबंधक आरबीआई रांची, सभी बैंको के समन्वयक समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।


Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe