संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
इटावा: आज संस्था द्वारा पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए शहर में स्थित पक्का तालाब कॉलोनी में वृक्षारोपण का शुभारंभ किया है जिस दौरान जगह जगह कई छायादार वृक्ष रोपे गए।
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के राष्ट्रीय सचिव पंकज कुमार ने करते हुए बताया कि हमारे स्वस्थ्य जीवन के लिए शुद्ध हवा का होना बहुत जरूरी है और शुद्ध हवा के लिए पेड़ पौधों का होना जरूरी है। हमें और हमारी पीढ़ी को शुद्ध वायु मिल सके इसके लिए हमें अधिक संख्या में वृक्ष लगाने होंगे जिससे उन्हें शुद्ध हवा मिल सके। इस आधुनिक समय के यातायात भरे जीवन में हमें शुद्ध हवा मिल पाए इसके लिए हम सब को कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए और इसी सोच को आगे बढ़ाने के लिए हम आज अपनी संस्था के माध्यम से वृक्षारोपण का शुभारंभ कर रहे हैं। ये कार्य आगे भी लगातार जारी रहेगा जिसके चलते शहर में जगह जगह हरे भरे वृक्षों का रोपण किया जाएगा। इस दौरान संस्था के सहयोगी और सामाजिक कार्यकर्ता राजेश कुमार जी ने बताया कि वर्तमान में बढ़ते यातायात के मद्दे नजर सड़कों के चौड़ीकरण के कारण पेड़ों को अधिकाधिक काटा जा है जो आने वाले जीवन में बहुत ही घातक सिद्ध होगा। इसके लिए हमें सही वक्त पर जागरूक होकर हर व्यक्ति को हमारे अच्छे भविष्य के लिए एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए। जिससे हम आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ पर्यावरण के साथ साथ हरा भरा वातावरण भी दे पाएं। इस दौरान संस्था के अन्य पदाधिकारी शेरसिंह, रजनीकांत गोयल, गोपाल, बबलू, समाजसेवी दीपक कुमार, आकाश कुमार के अलावा अन्य लोग भी उपस्थित रहे।