Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

झांसी:भारतीय मीडिया महासंघ की जिला कार्यकारिणी झांसी की हुई बैठक संपन्न।

 संवाददाता: नरेंद्र अग्रवाल 



झांसी। भारतीय मीडिया महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार सुल्तान आब्दी के मुख्य अतिथि एवं भारतीय मीडिया महासंघ महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष नजमा आब्दी एवं बुंदेलखंड सचिव नरेंद्र अग्रवाल के विशिष्ट अतिथि में भारतीय मीडिया महासंघ की बैठक हुईं। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राकेश कुशवाहा ने की। सुल्तान आब्दी ने बताया कि भारतीय मीडिया महासंघ का संगठन पूरे देश एवं प्रदेश में है आगे बताया कि पत्रकार साथियों पर फर्जी आरोप लगाने अथवा उत्पीड़न करने के प्रयास में पत्रकार एक जुटता के साथ विरोध करेगें।


नाजमा आब्दी ने बताया कि सभी पत्रकारों ने एक जुटता के साथ पिछले दिनों पत्रकारों पर लगातार आरोप प्रत्यारोप किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा वहीं नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि कुछ तथा कथित लोगों द्वारा नगर के पत्रकारों पर अनाबशयक आरोप लगाते हैं । अध्यक्षता कर रहे राकेश कुशवाहा ने कहा किजिस प्रकार से छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है,भविष्य में इस प्रकार के कृत्य पर कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुल्तान आब्दी व प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ नाजमा आब्दी, बुन्देलखण्ड सचिव नरेंद्र अग्रवाल ने भारतीय मीडिया महासंघ के जिला प्रमुख महासचिव पद पर गोरामछियां बड़ागांव निवासी राजा बाबू चतुर्वेदी एवं जिला उपाध्यक्ष पद पर झांसी निवासी आनंद बॉबी चावला को मनोनीत किया उनका समर्थन बुंदेलखंड सचिव नरेंद्र अग्रवाल ने किया।

इसके बाद सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र दिए जिसमें वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष संदीप रेजा, जिला उपाध्यक्ष आनंद बॉबी चावला, जिला मीडिया प्रभारी रशीद पठान,जिला सचिव गौरव साहू, अंकित शेषा ,विवेक राजोरिया एवं बरुआ सागर नगर अध्यक्ष एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य पद पर सुरेंद्र अग्रवाल को मनोनीत किया। सभी का आभार व्यक्त नवनियुक्त प्रमुख जिला महासचिव राजा बाबू चतुर्वेदी ने किया।


ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe