✒️
*हाथरस मामले में SDM-CO समेत छह सस्पेंड, एसआईटी की जांच में मुख्य दोषी पाए गए आयोजक; कहा- साजिश से इनकार नहीं*
यूपी के हाथरस में हुई घटना में एसआईटी की जांच के बाद बड़ी कार्रवाई की गई है। जांच समिति ने कार्यक्रम आयोजक और तहसील स्तरीय पुलिस व प्रशासन को भी दोषी पाया। जांच रिपोर्ट के आधार पर शासन ने एसडीएम, सीओ समेत छह को सस्पेंड कर दिया है। हाथरस में बीते दो जुलाई को हुई घटना में 121 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद गठित एडीजी जोन आगरा और मंडलायुक्त अलीगढ़ की एसआईटी ने दो, तीन और पांच जुलाई को घटनास्थल का निरीक्षण किया था। जांच के दौरान कुल 125 लोगों का बयान लिया गया, जिसमें प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ आम जनता और प्रत्यक्षदर्शियों का बयान भी लिया गया। इसके अलावा, घटना के संबंध में प्रकाशित समाचार की प्रतियां, स्थलीय वीडियोग्राफी, छायाचित्र, वीडियो क्लिपिंग का संज्ञान लिया गया।
✒️ *भोले बाबा' पर कसेगा शिकंजा! 20 ढोंगी संत भी होंगे ब्लैक लिस्ट, 13 अखाड़ों के बीच बनी सहमति*
हाथरस कांड से सुर्खियों में छाए नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा समेत 20 ढोंगी बाबाओं को ब्लैक लिस्ट करेगा। सभी 13 अखाड़ों के बीच इसकी सहमति बन चुकी है। कुंभ मेला प्रशासन के साथ 18 जुलाई को होने जा रही बैठक में अखाड़ा परिषद की ओर से इसका प्रस्ताव रखा जाएगा। मेला अधिकारी को कहा जाएगा कि इन ढोंगी स्वयंभू बाबाओं को मेले में बसने में भूमि और सुविधाएं न दी जाएं। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी के मुताबिक भोली भाली जनता को भ्रमित कर अपने भक्तिजाल में फंसाने वाले तरह-तरह के रूपों वाले पाखंडी बाबाओं की सूची अखाड़ा परिषद ने तैयार कर ली है। ऐसे ढोंगी बाबाओं को महाकुंभ में अपनी दुकानें नहीं सजाने देंगे। इस बारे में सभी तेरह अखाड़ों के प्रतिनिधियों की सहमति बन चुकी है कि पाखंडी बाबाओं की सूची जारी की जाए।
✒️ *सांपों का जहर बेचने का मामला: एल्विश यादव को ईडी ने थमाया नोटिस, पेश होने के लिए मांगी मोहलत*
सांपों का जहर बेचने के मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव पर शिकंजा कसता जा रहा है। प्रवर्तन निदेशालय ने एल्विश यादव को नोटिस देकर 8 जुलाई को पूछताछ के लिए तलब किया था। हालांकि उसने विदेश में होने की वजह से कुछ दिनों की मोहलत मांगी है। सूत्रों के मुताबिक एल्विश को पेश होने के लिए 15 दिन की मोहलत दी गयी है। अब उसे 23 जुलाई को पेश होने को कहा गया है। पूर्व सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपुल्स फॉर एनिमल्स ने एल्विश यादव पर सांपों की तस्करी का आरोप लगाते हुए नोएडा में मुकदमा दर्ज कराया था। नोएडा पुलिस ने संस्था के पदाधिकारियों के साथ एल्विश यादव के एजेंट और कुछ सपेरों को सांपों का जहर खरीदने के बहाने बुलाकर गिरफ्तार किया था। तत्पश्चात बीते अप्रैल माह में ईडी ने भी मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था।
✒️ *ट्रेन पर चढ़ रहे यात्री से मोबाइल छीना, पीछा करते समय युवक जमीन पर गिरा, हुई मौत*
महरावल स्टेशन पर युवक मोबाइल पर बात करते ईएमयू पैसेंजर पर चढ़ रहा था, तभी उसका मोबाइल छीन कर एक भाग गया। उसके पीछे भागते में युवक नीचे गिर गया, जिससे वह घायल हो गया। मेडिकल में उसकी मौत हो गई। आज सुबह 6:30 बजे के लगभग महरावल रेलवे स्टेशन पर भुजपुरा कलवारी निवासी 18 वर्षीय एसी मैकेनिक जुबैर ईएमयू पैसेंजर ट्रेन पर मोबाइल कान पर लगाकर बात करते हुए चढ़ रहा था। तभी एक युवक मोबाइल छीन कर भागा। जुबैर उसे पकड़ने के लिए भागा। जुबैर अचानक सिर के बल जमीन पर गिर गया। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। उसे मैडिकल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
✒️ *मथुरा के चामड़ मंदिर में पिता-पुत्र ने दी बकरे की बलि, दिल्ली से आया था परिवार...स्थानीय लोगों में आक्रोश*
मथुरा के सुरीर कस्बे के चामड़ माता मंदिर पर बकरे की बली चढ़ाने और परिसर में खून फैला देख पूजा-अर्चना करने आने वाले भक्तों व ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। मंदिर पर एकत्रित होकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सुरीर निवासी लक्ष्मीदत्त शर्मा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वे गांव में स्थित चांमड़ माता पूठ वाली के मंदिर पर काफी समय से पूजा करते चले आ रहे हैं। सोमवार सुबह करीब सात बजे जब पूजा करने के लिए मंदिर आए तो यहां जगदीश व अनुज निवासी सुरीर कलां, हाल निवासी निहाल विहार दिल्ली बकरे की बली दे रहे थे। यहां पर जब खून बिखरा देखा तो लोगों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
✒️ *साकार हरि से अनुयायियों का ऐसा मोह...आश्रम में उमड़ रही भीड़, पुलिस को लगाने पड़ गए बैरियर*
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बिछवां कस्बा स्थित साकार हरि के आश्रम में मंगलवार सुबह अचानक बाबा के अनुयायियों की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई। बड़ी संख्या में लोगों को आता देख पुलिस अलर्ट हो गई। बैरियर लगाकर लोगों को रोक दिया गया। उन्हें वापस जाने के लिए कहा गया, लेकिन वे अंदर जाने की जिद पर अड़े रहे। हाथरस कांड को आठ दिन बीत चुके हैं। मामले में जांच के लिए गठित विशेष जांच दल जांच के साथ ही रिपोर्ट तैयार करने में जुटा है। उधर हाथरस पुलिस चिन्हित आरोपियों को जेल भेज रही है। इन सब के बीच कस्बा बिछवां स्थित आश्रम में बाबा की मौजूदगी को लेकर पहले दिन से ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। बड़ी संख्या में पुलिस बल महलनुमा आश्रम को चारों ओर से घेर हुए हैं। वहीं खुफिया विभाग के लोग भी हर हरकत पर नजर बनाए हुए हैं। आश्रम के अंदर का सच क्या है, इसको लेकर प्रशासन की ओर से लगातार साकार हरि के होने की बात से इन्कार किया जाता रहा है। दूसरी ओर आश्रम से एक पत्र का बाहर आना मौजूदगी का एहसास करा रहा है। फिलहाल अभी तक अनुयायी भी साफ तौर पर कुछ भी समझ नहीं पा रहे हैं।
✒️ *यूपी में इन कारों पर योगी सरकार ने रोड टैक्स किया माफ, अब तीन लाख रुपए तक सस्ती मिलेंगी ये गाड़ियां*
इलेक्ट्रिक वाहनों के बाद यूपी सरकार ने हाईब्रिड वाहनों का रोड टैक्स शुल्क माफ कर दिया है। मारुति, होंडा सिटी सहित हाईब्रिड कार व अन्य वाहन कंपनियों को बड़ी राहत मिली है। ये कार खरीदने पर कम से कम डेढ़ से दो लाख रुपए की बचत होगी। योगी आदित्यनाथ सरकार ने पांच जुलाई को एक सर्कुलर जारी कर प्रदेश में 'हाइब्रिड कारों' और 'प्लग इन हाइब्रिड कारों' पर रजिस्ट्रेशन फीस को शत प्रतिशत माफ कर दिया है, जो कि तत्काल प्रभाव से लागू भी हो गया है। परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि प्रदेश में 10 लाख रुपए से कम कीमत वाले चार पहिया पर आठ प्रतिशत और 10 लाख रुपए और उससे ज्यादा कीमत वाली गाड़ियों पर 10 प्रतिशत रोड टैक्स लेती है। इस कदम का सीधा फायदा हाइब्रिड निर्माता कंपनियों व कार खरीदारों को होगा। हाइब्रिड कारों में ग्रैंड विटारा और इनविक्टो है, हालांकि टोयोटा किर्लोस्कर के पास हाइराइडर और इनोवा हाईक्रास है, होंडा कार्स अपनी सिटी सेडान का हाइब्रिड वर्जन बेचती है।
✒️ *किशोरी का पूरा टिकट बनाने पड़ा भारी, परिचालक के वेतन से कटेंगे एक हजार*
रोडवेज बस में यात्री से अभद्रता करने और उसकी 10 वर्ष की बेटी का पूरा टिकट बनाने के मामले को एआरएम ने गंभीरता से लिया है। एआरएम ने परिचालक के वेतन से एक हजार रुपये काटने के निर्देश दिए हैं। साथ ही परिचालक के व्यवहार को लेकर चेतावनी दी है। अलीगढ़ के क्वार्सी निवासी इफ्तखार अहमद शनिवार को फाउंड्रीनगर डिपो की बस संख्या यूपी 78 जीटी- 8802 द्वारा बुलंदशहर से अलीगढ़ आ रहे थे। यात्रा के दौरान टिकट लेते समय परिचालक ने उनकी 10 वर्षीय पुत्री का पूरा टिकट मांगा। यात्री इफ्तखार अहमद ने बताया कि आधा टिकट लगना चाहिए। इसी बात को लेकर परिचालक व यात्री में कहासुनी हो गई। यात्री ने अपनी बेटी का आधार कार्ड दिखाते हुए वास्तविक आयु की जानकारी दी, लेकिन परिचालक ने नहीं माना। अभद्रता करते हुए पूरा टिकट बना दिया। इस मामले की यात्री ने आगरा के एआरएम से शिकायत की। एआरएम दिनेश कुमार यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए परिचालक के वेतन से एक हजार रुपये काटने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कठोर चेतावनी देते हुए परिचालक को मृदुल व्यवहार बनाने के लिए कहा है। चेतावनी दी है कि यात्री से अभद्रता की शिकायत मिलती है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
✒️ *मिर्गी की दवा कीमोथेरेपी प्रतिरोध को कम कर सकती है*
कैंसर रोग दुनिया के लिए एक चुनौती बना हुआ है। शोधकर्ता जहां इसकी काट के लिए नए तरीके ईजाद कर रहे हैं, वहीं, कैंसर इसके उपचार के विरुद्ध प्रतिरोधक क्षमता विकसित कर लगातार चुनौती पेश कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय शोध दल ने दिखाया कि कैसे कीमोथेरेपी उपचार के विरुद्ध कैंसर प्रतिरोध विकसित हो जाता है। एक नए अध्ययन में दावा किया गया है कि इसे रोकने के लिए मिर्गी के उपचार में प्रयोग की जाने वाली एक दवा कारगर हो सकती है। द इंस्टीट्यूट आफ कैंसर रिसर्च (आइसीआर), लंदन और चीन की सन यात-सेन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने चूहों पर किए गए प्रारंभिक चरण के अध्ययन में पाया है कि मिर्गी के उपचार के लिए प्रयोग की जाने वाली दवा स्टिरिपेंटोल कैंसर कीमोथेरेपी प्रतिरोध को रोक सकती है, जो ट्यूमटर के आकार को कम करने में मदद कर सकती है। अध्ययन में शोध दल ने लैक्टेक्ट पर ध्यान केंद्रित किया।
✒️ *फ्रंटल संगठनों की सक्रियता परखेगी कॉंग्रेस*
लखनऊ : कांग्रेस बूथ स्तर पर पहुंच बढ़ाने के लिए फ्रंटल संगठनों की मंडल व जिला स्तर पर समीक्षा करेगी। इसके तहत उनके पिछले कार्यों के साथ ही भविष्य की कार्ययोजना को भी परखा जाएगा। पार्टी ने प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बीते दिनों सभी फ्रंटल संगठनों, विभागों व प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सभी से संगठन को मजबूत बनाने के लिए सुझाव भी मांगे गए थे।
✒️ *प्रदेश में बढ़ीं एमबीबीएस की 622 सीटें*
प्रदेश के मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस पाठ्यक्रम की 622 सीटें और बढ़ गई हैं। इनमें आगरा के मेडिकल कालेज में 72 सीटों की बढ़ोत्तरी में शामिल है। अब प्रदेश के मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की कुल सीटों की संख्या बढ़कर 9,900 हो गई है। जिन मेडिकल कालेजों में ये सीटें बढ़ाई गई हैं उनमें सार्वजनिक निजी सहभागिता (पीपीपी) माडल का शामली में अजय संगल मेडिकल कालेज, महाराजगंज का केएमएल मेडिकल कालेज और संभल का सिद्धि विनायक मेडिकल कालेज शामिल हैं। यहां 150-150 सीटें हैं। वहीं गोरखपुर के निजी क्षेत्र के श्री गोरक्षनाथ मेडिकल कालेज में 50 सीटें बढ़ी हैं। मेरठ के सरकारी मेडिकल कालेज में 50 सीटें एमबीबीएस की बढ़ाई गई हैं। अभी तक प्रदेश में सरकारी मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की 3,828 सीटें थीं। अब यह बढ़कर 3,950 हो गई हैं। वहीं निजी मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की 5,450 सीटें थी और अब ये बढ़कर 5,950 हो गई हैं। 13 मेडिकल कालेजों को मान्यता दिलाने के लिए फिर की गई अपीलः प्रदेश में 13 स्वशासी राज्य मेडिकल कालेजों को नए शैक्षिक सत्र वर्ष 2024-25 से एमबीबीएस पाठ्यक्रम चलाने की मान्यता देने के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग फिर से अपील करेगा। मानकों के आधार पर मान्यता नहीं दिए जाने के कारण प्रदेश में एमबीबीएस की 1,300 सीटें नहीं बढ़ सकी हैं। इनमें बिजनौर, कुशीनगर, सुलतानपुर, गोंडा, ललितपुर, लखीमपुर खीरी, चंदौली, बुलंदशहर, सोनभद्र, पीलीभीत, औरैया, कानपुर देहात व कौशंबी के मेडिकल कालेज शामिल हैं। योगी आदित्यनाथ ने की नड्डा से बातः मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से फोन पर बात की है। सूत्रों की मानें तो उन्होंने पुराने मानक के अनुसार ही एनएमसी से जांच कर मान्यता देने का अनुरोध किया है।
✒️ *अलीगढ़ के सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मारकर जान दी*
नेहरूनगर में अलीगढ़ के सेवानिवृत्त पुलिस इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। हालांकि, परिजनों ने इसे हादसा बताया है। मूलरूप से अलीगढ़ के गांव नगला नूरपुर निवासी 78 वर्षीय रामेश्वर दयाल गौड़ नेहरूनगर थर्ड के मकान संख्या बी—83 में परिवार के साथ रहते थे। परिवार में पत्नी विमला उर्फ मंजू गौड़, बेटा भारत भूषण गौड़, पुत्रवधू, उनके दो बच्चे और रामेश्वर दयाल की बेटी हैं। भारत भूषण पेशे से वकील हैं। बताया गया कि रामेश्वर दयाल वर्ष 2006 में सीबीसीआईडी से बतौर इंस्पेक्टर रिटायर हुए थे। वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। कुछ समय से उन्हें पेट की काफी दिक्कत थी और उनका इलाज भी चल रहा था। सोमवार को वह दुकान पर जमा अपनी बंदूक लेकर आए थे। इसके बाद उन्होंने घर में उसी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली।एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में घटना आत्महत्या की प्रतीत होती है, लेकिन परिजनों ने इसे एक्सीडेंटल डेथ बताया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि रामेश्वर दयाल बीमारी से परेशान थे। अंदेशा है कि बीमारी से परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली। फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं।
✒️ *10 जुलाई से नहीं हो पाएगी बीएड की काउंसिलिंग*
झांसी। बीएड में प्रवेश के लिए होने वाली काउंसिलिंग की तिथि का बढ़ना तय हो गया है। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने प्रदेश के अन्य सभी विश्वविद्यालयों से स्नातक पाठ्यक्रम का परीक्षा परिणाम घोषित करने की संभावित तिथियां मांगी है। शासन के निर्देश पर नई तिथि की घोषणा की जाएगी। विश्वविद्यालय द्वारा नौ जून को राज्य स्तरीय संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसमें 1.93 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। विश्वविद्यालय ने परीक्षा का परिणाम 25 जून को घोषित कर दिया था और तय समय से 10 जुलाई से सफल अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होनी थी।
✒️ *अखाड़ा परिषद भोले बाबा को करेगी ब्लैक लिस्ट*
हाथरस कांड से सुर्खियों में छाए नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा समेत 20 ढोंगी बाबाओं को ब्लैक लिस्ट करेगा। सभी 13 अखाड़ों के बीच इसकी सहमति बन चुकी है। कुंभ मेला प्रशासन के साथ 18 जुलाई को होने जा रही बैठक में अखाड़ा परिषद की ओर से इसका प्रस्ताव रखा जाएगा। मेला अधिकारी को कहा जाएगा कि इन ढोंगी स्वयंभू बाबाओं को मेले में बसने में भूमि और सुविधाएं न दी जाएं। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी के मुताबिक भोली भाली जनता को भ्रमित कर अपने भक्तिजाल में फंसाने वाले तरह-तरह के रूपों वाले पाखंडी बाबाओं की सूची अखाड़ा परिषद ने तैयार कर ली है।
✒️ *30 अगस्त तक छूटे छात्रों की शुल्क भरपाई*
प्रदेश सरकार ने 37 हजार से ज्यादा छूटे छात्रों की शुल्क भरपाई के लिए आदेश जारी कर दिया है। उन्हें 30 अगस्त तक भुगतान किया जाएगा। ये छात्र सामान्य, पिछड़े व अल्पसंख्यक वर्ग के हैं। रिजल्ट में देरी और ट्रांजेक्शन फेल होने से वर्ष 2023-24 में भुगतान नहीं हो सका था। वित्त वर्ष 2023-24 में छात्रों के स्तर से डाटा में संशोधन के लिए अंतिम तिथि 15 फरवरी थी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी, प्रयागराज ने डीएलएड और स्टेट मेडिकल फैकल्टी ने पैरामेडिकल पाठक्रमों का रिजल्ट अंतिम तिथि के बाद जारी किया। इसके अलावा पीएफएमस से रिस्पॉन्स प्राप्त न होने और बैंक खाते का आधार सीडेड न होने के कारण ट्रांजेक्शन फेल होने के चलते कुल 37793 छात्र योजना का लाभ पाने से वंचित रह गए थे।
✒️ *पति-पत्नी के अलग रहने पर विवाह को टूटा नहीं मान सकते : हाईकोर्ट*
हाईकोर्ट ने कहा कि विवाह को सिर्फ इसलिए पूरी तरह से टूटा हुआ नहीं माना सकते कि दोनों पक्ष लंबे समय से अलग रह रहे हैं। तलाक देने के लिए स्वैच्छिक परित्याग संग अन्य परिस्थितियों को भी देखा जाना चाहिए। वैवाहिक जीवन में आने वाली परेशानियों के बाद भी पति-पत्नी के बीच संबंध बने रह सकते हैं। केवल पति और पत्नी के बीच अलगाव की अवधि को विवाह के पूरी तरह टूटने को आधार मानकर तलाक नहीं दिया जा सकता। न्यायमूर्ति सौमित्र दयाल सिंह और न्यायमूर्ति डी रमेश की पीठ ने महेंद्र कुमार सिंह की अपील खारिज करते हुए यह टिप्पणी की। वाराणसी निवासी अपीलकर्ता महेंद्र कुमार सिंह की शादी 1999 में हुई थी। उनके दो बच्चे वयस्क भी हो चुके हैं। दंपती शुरू में माता-पिता के साथ वाराणसी में रहते थे। इस दौरान पिता की मृत्यु के बाद महेंद्र को मिर्जापुर में अनुकंपा नियुक्ति मिल गई और वह वहां चला गया। जबकि, पत्नी ने वहीं रहकर अंतिम समय तक सास की देखभाल की। इस पर सास ने उसके पक्ष में वसीयत कर दी थी।
✒️ *टिड्डे के चिप्स या कुरकुरे कीड़े, सिंगापुर में सब मंजूर*
सगापुर में झींगुर और टिड्डे से बनी डिश जैसे कुरकुरे और चिप्स का जायका ले सकेंगे। सिंगापुर के फूड वॉचडॉग (एसएफए) ने सोमवार को इसकी मंजूरी दे दी। इनमें झींगुर और टिड्डे समेत कुल 16 प्रजातियां हैं। वियतनाम, चीन और थाइलैंड में पले-बढ़े कीड़ों को सिंगापुर में सप्लाई और कैटरिंग करने की तैयारी में जुटे उद्योगों के लिए यह खुशखबरी है। मंजूरी प्राप्त कीड़ों में झींगुर, टिड्डे, सिल्कवर्म, मिलवर्म आदि की विभिन्न प्रजातियां शामिल हैं। जिन कीड़ों को एसएफए की सूची में जगह नहीं मिली है उनका आकलन किया जाएगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ये इंसान के स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित हैं या नहीं।
✒️ *फोटो एडिट करेगा मेटा एआई*
मेटा व्हाट्सऐप में एक नए अपडेट पर काम कर रहा है। इसके जरिये यूजर मेटा एआई में अपनी फोटो अपलोड करके सवाल पूछ सकते हैं। इसके अलावा वह मेटा एआई को फोटो एडिट करने के लिए भी कह सकते हैं। वेबसाइट वेबीटाइंफो के रिपोर्ट के मुताबिक एक नए चैट बटन के जरिये फोटो सीधे मेटा एआई से शेयर कर सकेंगे। इसके अलावा हटा भी सकते हैं। रिपोर्ट में इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। स्क्रीनशॉट में दो तस्वीरें देखी जा सकती है।
✒️ *डीएम में मैन्युअल रिव्यू कर रहे एलन मस्क*
एक्स अपनी सेवा के कथित उल्लंघन-दुरुपयोग की जांच करने के लिए कुछ उपयोगकर्ताओं के डायरेक्ट मैसेज (डीएम) की मैन्युअल रूप से समीक्षा कर रहा है। एक एक्स उपयोगकर्ता ने इस पॉलिसी अपडेट को पोस्ट किया। यह प्लेटफार्म पर कंटेंट को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन प्रदान करने की पॉलिसी के खिलाफ है। एलन मस्क ने कहा कि यह वर्तमान में अजीब तरीके से काम करता है। इसके इस्तेमाल को आसान बनाने और ग्रुप मैसेज पर भी लागू करने पर काम हो रहा है।
✒️ *बिना इंटरनेट गूगल मैप पर रास्ते सर्च कर सकेंगे*
गूगल मैप के ऑफलाइन फीचर के जरिए बिना इंटरनेट के भी रास्ते सर्च कर सकेंगे। गूगल मैप पर ऑफलाइन मैप का विकल्प मिलता है। यह फीचर एंड्रॉयड और आईफोन यूजर के लिए उपलब्ध है। इस फीचर को ऐसे इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे पहले स्मार्टफोन में गूगल मैप ओपन करें। इसके बाद आपको टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर दिख रहे प्रोफाइल आइकन पर टैप करना है। यहां कई विकल्प दिखाई देंगे। फिर यहां ऑफलाइन मैप के विकल्प पर टैप करना होगा।
✒️ *कई फीचर्स के साथ स्मार्ट रिंग लाने की तैयारी*
सैमसंग स्मार्ट रिंग को 10 जुलाई को लॉन्च करने की तैयारी में है। एक रिपोर्ट के मुताबिक रिंग में कई सारे फीचर्स मिलने की संभावना है। हार्ट रेट मॉनिटरिंग, नींद ट्रैकिंग जैसे फीचर मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा हेल्थ ट्रैकिंग के लिए सेंसर्स लगे होंगे। हालांकि कंपनी की ओर से इसके बारे में अभी खुलासा नहीं किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रांस में गैलेक्सी रिंग की कीमत 449 यूरो हो सकती है। वहीं भारत में यह करीब 40 रुपये होगी। यह रिंग ब्लैक, सिल्वर और गोल्ड कलर में पेश की जाएगी।