संवाददाता: एम.एस वर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश
महिला इंस्पेक्टर पिटती रही, पुलिस कर्मियों ने बचाने की जगह बनाया वीडियो, हुए सस्पेंड
महिला इंस्पेक्टर पिटती रही, पुलिसवाले वीडियो बनाते रहे: 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड,5 को हटाया; इंस्पेक्टर प्रेमी के साथ पकड़ी गई थी
आगरा में महिला इंस्पेक्टर और उसके इंस्पेक्टर प्रेमी के पिटाई मामले में बड़ा एक्शन हुआ है। DCP ने 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। 2 दरोगा समेत 5 पुलिस वालों को लाइन हाजिर भी किया। प्रेमी इंस्पेक्टर पवन नागर मुजफ्फरनगर में तैनात है। मामला रकाबगंज थाने का है।
रकाबगंज थाना प्रभारी शैली राणा से मिलने मुजफ्फरनगर में तैनात इंस्पेक्टर पवन नागर आया था। दोनों थाना परिसर में बने सरकारी आवास में थे। इसकी भनक प्रेमी इंस्पेक्टर के घरवालों को लग गई। उसकी पत्नी, बच्चे और घर के लोग पहुंच गए। दोनों को एक साथ देखकर आगबबूला हो गए।
दरवाजा तोड़कर दोनों को बाहर निकाला और जमकर पिटाई की। प्रेमी के कपड़े फाड़ दिए। शोर सुनकर थाने के पुलिसकर्मी आ गए। बचाने के बजाय वीडियो बनाते रहे। वीडियो भी वायरल कर दिया।
सूत्रों के मानें तो इंस्पेक्टर के परिजनों को थाने से सूचना दी गई। पुलिसकर्मियों ने ही पूरी पटकथा लिखी। घटना की सूचना मिलते ही कमिश्नर ने महिला इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया।
3 तस्वीरें देखिए..
प्रेमी की पिटाई करते उसके घरवाले,उसके कपड़े भी फाड़ दिए। यह महिला इंस्पेक्टर है जिसे प्रेमी इंस्पेक्टर की पत्नी मार रही है प्रेमी युवक मुजफ्फरनगर में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैथाने से ही हुई थी मुखबिरी
सूत्रों के मुताबिक, महिला इंस्पेक्टर के थाने ही पुलिस कर्मी ने इंस्पेक्टर पवन नागर की पत्नी से संपर्क किया। उन्हें आगरा बुलाया था। जब महिला इंस्पेक्टर दोपहर में आवास गई, तो उसने फोन कर परिजनों को सूचना दी, तब परिवार सीधे इंस्पेक्टर आवास पहुंच गया।
पुलिसकर्मियों ने महिला इंस्पेक्टर को क्यों नहीं बचाया?
बताया जाता है कि महिला इंस्पेक्टर की जूनियर पुलिसवालों से नहीं बनती है। उनका पुलिसवालों से विवाद हो चुका है। इसके चलते उनके खिलाफ थाने में माहौल बना हुआ था। इस वजह से पुलिस कर्मियों ने उन्हें बचाया नहीं। वीडियो भी बनाया और वायरल कर दिया।
जानलेवा हमले की धारा में मुकदमा
मामले में इंस्पेक्टर की तहरीर पर घर में घुसकर मारपीट और जानलेवा हमले की धारा में मुकदमा लिखा गया है। इंस्पेक्टर की पत्नी, साला और सरहज गिरफ्तार हैं। उन्हें आज जेल भेजा जाएगा
2013 बैच की दरोगा है महिला इंस्पेक्टर
महिला इंस्पेक्टर शैली राणा 2013 बैच की दरोगा है। वह मृतक आश्रित कोटे से पुलिस विभाग में भर्ती हुई। बाद में इंस्पेक्टर बनी। इससे पहले नोएडा में महिला थाने की SHO रही है। पहले सहारनपुर में भी दरोगा रही है।वहां वकीलों के विवाद में हटाई गई थी। उनके साथ पकड़ा गया इंस्पेक्टर पवन नागर मेरठ, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर नोएडा में तैनात रहा है। पिछले महीने पवन को मुजफ्फरनगर से विजिलेंस में रिलीव किया गया था।
नोएडा में तैनाती के दौरान हुई थी जान-पहचान
दोनों इंस्पेक्टर की जान-पहचान नोएडा में तैनाती के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच अफेयर चलने लगा। कुछ दिनों बाद दोनों की अलग-अलग जिलों में तैनाती हो गई। पवन पहले से शादीशुदा है।
इसके बाद इंस्पेक्टर पवन नागर अक्सर छुट्टी लेकर महिला इंस्पेक्टर से मिलने जाने लगा। धीरे-धीरे यह बात पवन नागर के घरवालों को भी पता चल गई।
दरवाजा तोड़कर निकाला था
शनिवार को पवन नागर छुट्टी लेकर रकाबगंज थाने में महिला इंस्पेक्टर से मिलने पहुंचा। इसकी भनक उसके घरवालों को लग गई। इसके बाद पत्नी और घर के दूसरे लोग महिला इंस्पेक्टर के सरकारी घर पहुंच गए। घर का दरवाजा बंद था। युवक के घरवालों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन किसी ने खोला नहीं।
इसके बाद उन लोगों ने दरवाजा तोड़ दिया। दोनों को बाहर निकाला और पिटाई करनी शुरू कर दी। इस दौरान घरवालों ने प्रेमी के कपड़े भी फाड़ दिए। जमकर थप्पड़ बरसाए। थाने के पुलिसकर्मी तमाशा देखते रह गए।
युवक की पत्नी बोली- मेरे पति को कब्जे में कर रखा है
युवक की पत्नी ने कहा- मैं महिला इंस्पेक्टर से परेशान हूं। इसलिए दोनों को रंगे हाथों पकड़ने और सबक सिखाने के लिए पहले से ही तैयारी कर रखी थी। उन्होंने महिला इंस्पेक्टर से कहा- तूने मेरे पति को अपने कब्जे में कर रखा है। आज तुझे नहीं छोडूंगी।
उसने महिला इंस्पेक्टर का हाथ मरोड़ दिया। उसे कई थप्पड़ मारे। उनकी पिटाई करने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी। घटना की सूचना मिलने पर DCP सूरज कुमार राय मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिसकर्मियों से पूछा- कौन-कौन वीडियो बना रहा था। बीच बचाव क्यों नहीं किया?
पूछताछ के बाद हेड कॉन्स्टेबल हरिकेश, सिपाही विशाल और रेखा को सस्पेंड कर दिया। दरोगा सुनील लांबा, दरोगा देवेंद्र, सिपाही अंकित, PRV सिपाही गिरीश, सिपाही राजेंद्र को लाइन हाजिर कर दिया।
महिला इंस्पेक्टर की कुछ वीडियो हो रही है वायरल