संवाददाता: दयाशंकर यादव
आवेदन पर हस्ताक्षर करने के लिए प्राचार्य छात्राओं को बुलाते हैं रूम प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज पुलिस मामले में कर रही है जांच.
बलरामपुर - छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक छात्रा ने अपने ही कॉलेज के प्रिंसिपल के खिलाफ अभद्र व्यवहार करने का थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराया है छात्रा ने आवेदन में अभद्र व्यवहार के साथ गंदी इशारा करते हुए निजी कमरे पर बुलाने का प्रिंसिपल पर आरोप लगाया है हालांकि पुलिस शिकायत दर्ज कर ली है और मामले पर विभिन्न एंगल से जांच कर रही है छात्रा के परिजन व एवीबीपी वाले जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
छात्रा ने प्रिंसिपल पर लगाए गंभीर आरोप.!
जिले के शासकीय लरंगसाय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय रामानुजगंज में पढ़ने वाली एक छात्रा ने अपने ही कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ राम भजन सोनवानी के खिलाफ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराया है शिकायत में प्रभारी प्रचार पर आरोप लगाया है कि कुछ दिन पूर्व में जब पीड़ित छात्रा अपनी सहेली के साथ एक आवेदन पत्र लेकर प्रिंसिपल के कक्ष में हस्ताक्षर करने के लिए गई थी और आवेदन पर हस्ताक्षर करने के लिए निवेदन कर रही थी तब प्रिंसिपल के द्वारा बोला गया कि मैं आवेदन नहीं बल्कि तुम्हें ही देख रहा हूं आवेदन लेकर तुम मेरे कमरे में आना तुम्हारा काम में कर दूंगा प्रिंसिपल के इस बर्ताव से छात्रा काफी हद तक डर गई और अपने परिजनों से यह बात कहीं।
प्रभारी प्राचार्य पर पूर्व में भी लग चुके हैं कई गंभीर आरोप.!
शासकीय लरंगसाय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय रामानुजगंज में पिछले कई वर्षों से डॉ राम भजन सोनवानी प्राचार्य के पद पर पदस्थ हैं इन पर कॉलेज में पूर्व में भी कई गंभीर आरोप लग चुके हैं पूर्व में भी दो छात्राओं के द्वारा प्रिंसिपल पर अभद्र व्यवहार एवं छेड़छाड़ करने का आरोप में थाने पर शिकायत दर्ज कराई गई थी उसे वक्त कॉलेज के सैकड़ो छात्र-छात्राएं सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन करते हुए प्राचार्य को यहां से हटाने को लेकर महीनो तक अड़े रहे परंतु राजनीतिक रशुख होने के वजह से प्रिंसिपल टस से मस नहीं हुए उनकी कुर्सी बरकरार रही बड़ी बात तो यह रही पूर्ववर्ती सरकार में इन पर कोई कार्यवाही भी नहीं हुई।
अपराध दर्ज कर पुलिस मामले की कर रही है जांच।
मामले में छात्रा के शिकायत के बाद रामानुजगंज पुलिस के द्वारा प्रभारी प्राचार्य डॉ राम भजन सोनवानी के खिलाफ बीएनएस की धारा ७५(९)और ७९ के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है और मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है मामले पर विवेचना के बाद है आगे की कार्रवाई की जाएगी हालांकि अब देखना आया है कि पुलिस कितने दिनों में हुई बेचना खत्म करती है और प्रभारी प्राचार्य पर किस तरह की कार्यवाही होतीहै।