संवाददाता: नेशनल हैंड अधिवक्ता राजेश कुमार
26.08.2024 को जन्माष्टमी के पावन अवसर पर जिला बोधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश में सचिव डीएलएसए बोकारो अनुज कुमार द्वार सहयोग ग्राम चास बोकारो का दौरा किया गया। बताएँ चले कि सहयोग ग्राम में इस समय कुल 27 बच्चे रह रहे हैं।ये वैसे बचे हुए जो हां तो अपने माता-पिता से बिछड़ गए, हां उनके माता-पिता उन्हें छोड़कर भाग गए। इनमें से 7 बच्चे किसी और विकलांगता के सीकर, 11 बच्चे का कागज पूरा होने से वो स्कूल जा रहे, लेकिन बाकी बच्चे का आधार कार्ड नहीं बनने के कारण ये स्कूल नहीं जा पा रहे हर बच्चे को स्कूल में दाखिला हेतु सचिव द्वार आश्वासन दिया गया एच।
इस दौरन डीएलएसए सचिव द्वारा बच्चों को मिठाई, बिस्किट दिया गया तथा 1 बोरा खादन भी दिया गया। सचिव महोदय द्वारा बताया गया कि इस दुनिया में जिसका कोई नहीं उसका भगवान ही सारथी एच। हम तो इनका कष्ट बांट नहीं सकते एच क्योंकि माँ बाप की बिना बचपन सुना होता है, लेकिन हम इनको कष्ट से हल्का जरूर कर सकते हैं, ये बच्चों के प्रति संवेदनाएं दिखाकर सरकारी मशीनरी को काम करने की सुविधा प्रदान करते हैं। ब्राह्मण के दौरन बच्चों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। शुद्ध कार्यक्रम के दौरन डीएलएसए कर्मी श्री रमाकांत प्रसाद साथ रहे.