संवाददाता: जेएन द्विवेदी
सुप्रसिद्ध कथा वाचक महंत सुदर्शन शरण जी महाराज पहुंचे छतरपुर प्रेम प्रतीक मंदिर में की पूजा अर्चना।
नरसिंह धाम में 23 अगस्त से होने वाली श्रीमद्भागवत कथा की तैयारियां का लिया जायजा।
सुप्रसिद्ध कथा वाचक महंत श्री सुदर्शन शरण जी महाराज आज देर शाम छतरपुर पहुंचे सबसे पहले वह नरसिंह मंदिर धाम के प्रेम प्रतीक मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की इस दौरान आगामी 23 अगस्त से आयोजित होने जा रही श्रीमद्भागवत कथा एवं 108 महापुराण पाठ शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम स्थल का अवलोकन किया और आयोजकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए
हम आपको बता दें कि यह लगातार द्वितीय वर्ष का दूसरा आयोजन हैं जो कि 22 से 30 अगस्त तक नरसिंह धाम प्रांगण में किया जाएगा सुप्रसिद्ध कथा वाचक महंत सुदर्शन शरण जी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि जन्माष्टमी महोत्सव के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैजिसमें 22 अगस्त को विशाल कलश यात्रा भारतीय वेशभूषा में श्री राम चरित मानस मैदान से निकाली जाएगी वहीं दूसरी ओर 23 अगस्त से श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ होगा और सुबह के समय पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं रुद्राभिषेक कार्यक्रम होगा उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के मुख्य यजमान पंडित श्री कमलेश चौबे और चौबे परिवार होंगे वहीं सह-यजमान के रुप में राजनगर विधायक अरविंद पटेरिया बिजावर विधायक राजेश बब्लू शुक्ला, हरिओम अग्निहोत्री, पंडित बी पी चंसोरिया, रिंकू अवस्थी, प्रवीण तिवारी सहित चंदशेखर तिवारी जनपद अध्यक्ष छतरपुर प्रमुख रूप से सह-यजमान होंगे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी धर्म प्रेमियों से सहयोग करने की अपील की गई है।।