संवाददाता: अर्जून मुर्मू
राजकीय श्रावणी मेला की पहचान देश ही नही विदेशों में भी है। पूरे एक माह तक चलने वाले इस मेले में देश के विभिन्न हिस्सों से लोग बड़ी तादाद में पहुँचते हैं और फौजदारी बाबा के दरबार से एक अच्छा संदेश लेकर जाते हैं।
दुमका के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने मेला प्रारंभ होने से पूर्व में ही कहा था कि मेला क्षेत्र में स्वच्छ्ता का स्तर हर मायने में ऊपर रहे।पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मियों की प्रतिनियुक्ति मेला क्षेत्र में की जाय।इसे ध्यान में रखते हुए मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त सफाई कर्मी निरंतर कार्य कर रहे हैं। यहाँ आने वाले श्रद्धालु भी यहाँ की साफ सफाई की चर्चा करते दिख रहे हैं।
दरअसल मेले में प्रतिनियुक्त सफाई कर्मी देर रात से ही मेला क्षेत्र की साफ सफाई में लगे दिखाई देते हैं एवं पूरे मेला क्षेत्र में घूमते नजर आते हैं।जिसका ही परिणाम है नंदी चैक से लेकर मंदिर परिसर के साथ साथ अन्य महत्वपूर्ण स्थल पूरी तरह से स्वच्छ्ता के मानकों पर खड़ा उतर रहा है।
सावन की तीसरी सोमवारी को बासुकीनाथ आने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छ वातावरण मिले।मेला क्षेत्र में साफ सफाई बेहतर रहे इसके लिए सफाई कर्मी पूरी तत्परता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं।
उपायुक्त ने कहा कि पूरे 1 माह तक स्वच्छ्ता में किसी प्रकार की कोई कमी न रहे।श्रद्धालु पूरी आस्था के साथ बाबा पर जलार्पण कर सकें उन्हें किसी प्रकार की कठनाई न हो इसे सुनिश्चित किया जाएगा।