संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
इटावा में प्रधानपति की हत्या उसके नौकर और पड़ोसी ने की थी। पहले दोनों ने प्रधानपति मनोहर भदौरिया को खूब शराब पिलाई। इसके बाद सिर में डंडा मारकर बेहोश कर दिया। फिर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। आरोपियों ने बॉडी को इसलिए जलाया था, जिससे यह हादसा लगे।
पुलिस ने नौकर अमन और पड़ोसी शैलू को गिरफ्तार कर मंगलवार को मामले का खुलासा कर दिया। दोनों आरोपियों ने मनोहर भदौरिया की हत्या करन कबूल किया है। पूछताछ में अमन ने बताया- मनोहर उससे और उसकी दादी से मारपीट करता था!
वहीं, शैलू की मनोहर से प्रधानी के चुनाव को लेकर रंजिश चल रही थी। उसकी बहन को भी परेशान करता था। इस कारण दोनों ने प्लान बनाकर मनोहर को मार डाला। शैलू ने दिल्ली से आकर वारदात को अंजाम दिया। मामला बढ़पुरा थाना क्षेत्र का है।
दोस्त के यहां से पार्टी कर घर लौटे थे
अवारी गांव की प्रधान शिवानी भदौरिया के पति मनोहर भदौरिया (45) 17 अगस्त की रात एक दोस्त के यहां से बर्थडे पार्टी करके वापस आए थे। 18 अगस्त की दोपहर पत्नी शिवानी ने मायके जबलपुर से उन्हें कई बार फोन किया। फोन नहीं उठने पर शिवानी ने अपने ससुराल वालों को फोन किया। इसके बाद वे लोग मनोहर के घर पहुंचे। यहां कमरे में आग लगी थी। मनोहर का शव बेड पर जली हालत में पड़ा था। वह पीठ के बल सीधे लेटे थे।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुई हेड इंजरी की पुष्टि
SSP संजय कुमार ने बताया- मनोहर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हेड इंजरी के बाद कोमा में जाने और फिर पेट्रोल डालकर आग से जलाने की पुष्टि हुई थी। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि शैलेश उर्फ शैलू भदौरिया दिल्ली में कार चलाता है। वह हत्या से एक दिन पहले दिल्ली से बस के जरिए इटावा आया था। यहां आकर उसने मनोहर के नौकर अमन से मुलाकात की। ये दोनों हत्या की प्लानिंग पहली कर चुके थे।
मनोहर से मिलने अमन और शैलू घर पहुंचे
गांव आकर शैलू पहले अमन से मिला। इसके बाद दोनों मनोहर से मिलने उसके घर पहुंचे। मनोहर घर में अकेला है, दोनों यह बात जानते थे। घर में तीनों ने बैठकर शराब पी। शैलू और अमन ने प्लानिंग के तहत मनोहर को ज्यादा शराब पिलाई। जब मनोहर नशे में धुत हो गया तो उसके सिर पर इन लोगों ने डंडा मार दिया। इससे मनोहर बेड पर गिर पड़ा।
बाइक में आग लगाकर बाग के पास फेंका
इसके बाद अमन और शैलू ने पेट्रोल डालकर मनोहर को जिंदा जला दिया। दोनों ने पुलिस को बताया- आग इसलिए लगाई, जिससे यह हत्या नहीं हादसा लगे। इसीलिए मनोहर के घर से बाइक को ले जाकर सिविल लाइन इलाके में राजा के बाग के पास आग लगाकर फेंक दिया
SSP ने बताया- दो-ढाई महीने से मनोहर नाबालिग लड़कियों के साथ हैवानियत से पेश आ रहा था। साथ ही बुजुर्ग महिलाओं से भी मारपीट करता था। इसी कारण अमन और शैलू ने वारदात को अंजाम दिया।
प्रधानपति पर दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज थे
पुलिस के मुताबिक, प्रधानपति के खिलाफ उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के विभिन्न थानों में दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज थे। इनमें हत्या, अपहरण, लूट और गैंगस्टर के मामले शामिल हैं। मनोहर भदौरिया की हत्या के बाद इटावा सदर विधायक सरिता भदौरिया परिवार से मिलने पहुंचीं थीं। उनसे प्रधान संघ ने हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग रखी थी। सरिता भदौरिया ने भरोसा दिया था इस मामले की जांच निष्पक्ष कराई जाएगी। हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।