संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
सुबह तड़के नारियल लदी डीसीएम हाईवे पर टायर फटने से अनियंत्रत होकर अचानक से पलट गई थी। जिसके बाद हाईवे से गुजर रहे राहगीर और क्षेत्रीय निवासी नारियलों को उठाने के लिए टूट पड़े। जिसको जैसा मौका मिला नारियलो को अपने साथ लेकर भाग निकला।
नारियल लदी डीसीएम पलटने के बाद हाईवे के किनारे बड़ी तादात में नारियल बिखरे पड़ रहे थे इटावा थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के मानिकपुर मोद पुल से पहले की यह घटना है 5 माह पूर्व मुर्गों से लदी डीसीएम पलटी थी जिसमें लोगों के कुंतलों जिंदा और मारा मुर्गा लूट कर भाग गए थे डीसीएम चालक को आई थी मामूली चोट बता दे सुबह तड़के कानपुर की ओर से आगरा की तरफ जा रही नारियल नदी डीसीएम अनियंत्रण होकर पलट गई हादसे में डीसीएम में लदे नारियल हाईवे पर बिखर गए हादसे में डीसीएम चालक के मामूली चोट भी लग गई थी हादसे के बाद नेशनल हाईवे की पेट्रोलिंग करने वाली टीम मौके पर पहुंची ऐसा बताया जा रहा है कि मार्ग अवरुद्ध न हो जिसके लिए क्रेन की मदद से डीसीएम को उठाया गया पुलिस को जब तक इस बारे में जानकारी हो पाती तब तक हाइवे पर पड़े नारियल राहगीर लूटकर रफू चक्कर हो गए