मोक्ष सप्तमी पर नशियां जी जैन मंदिर में अर्पण किया निर्वाण लाडू
इटावा। जैन धर्म के 23वें तीर्थकर भगवान पार्श्वनाथ का निर्वाण लाडू श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र नशिया जी मंदिर सहित सभी जिनालयों पर चढ़ाया गया। रविवार की सुबह शहर से दो किलोमीटर दूर अतिशय क्षेत्र नशिया जी मंदिर सहित सभी जिनालयों पर साधर्मी स्त्री पुरुष एवं बच्चो को आना शुरू हो गया। श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र नशिया जी ट्रस्ट के अध्यक्ष संजीव जैन एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकाशदीप जैन बेटू ने बताया कि नशिया जी मंदिर पर सुबह 7 बजे से भगवान का अभिषेक के साथ गाजे बाजे के साथ पूजन पराम्भ हुआ उसके बाद भारी बरसात में उपस्थित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पार्श्वनाथ भगवान का लाडू श्रद्धा के साथ चढ़ाया।
उन्होंने बताया कि जैन धर्म के अनुसार जिसका मोक्ष हो जाता है उसका मनुष्य योनी में जन्म लेना सार्थक हो जाता है। जब तक संसार है तब तक चिंता रहती है, जहां मोक्ष का पूर्णरूपेण क्षय हो जाता है।इस दौरान कोषाध्यक्ष सुभाष चन्द्र जैन मेजर, बबुआ जैन, महावीर जैन, पीडी जैन, बोनू जैन, चक्रेश जैन बैंक, सुबोध जैन, प्रदीप जैन, अजीत बाबू सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। इसी क्रम में करनपुरा, फूलन देवी डाडाँ, छपैटी, पंसारी टोला, वरहीपुरा, नया शहर, कटरा,चौगुर्जी, सराय शेख आदि स्थित जिनालयों में पीत वस्त्रधारी पुजारियों द्रारा पूजन कर लाडू चढ़ाया गया।