Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

फर्रुखाबाद: वाराबफात की तैयारियों को लेकर सीरत कमेटी की बैठक।

संवाददाता: रेहान खान,9452755077

वाराबफात की तैयारियों को लेकर सीरत कमेटी की बैठक

फर्रुखाबाद: आज शहर की टाउन हाल स्थित सरत कमेटी की बैठक का आयोजन टाउन हाल तिराहा स्थित काजी जी मस्जिद में हुआ|

गुलजार अहमद ने कहा सीरत कमेटी मेम्बर अकील वारसी उनके लिए मगफिरत के लिए हम सारे लोगों ने दुआएं की आज सीरत कमेटी ने अहम बैठक की हमारा यहां पर तय हुआ है ईद मिलादुन्नबी का चंदा बुद्ध वाले दिन से गनी साहब के घर से जो बाजार से चंदा की शुरु करते हैं हर साल की तरह वैसे ही इस साल भी चंदा वहां से शुरू किया जाएगा


 आप लोगों को एक बात और कहना चाहता हूं राजा शम्सी ने एक बात रखी है जो आपके चैनल के माध्यम से बताना चाहता हूं सीजर कमेटी अपने बैनर के तले लगाएं ब्लड डोनेट के लिए जो देना चाहे वह दे सकता है राजा शम्शी भी इसमें सहयोग करेंगे कमेटी से पूछ कर राय मशवरा करके इस पर विचार जरूर किया जाएगा


इस मौके पर मेंबरान में मुजफ्फर हुसैन रहमानी,शाहिद गुलजार अहमद,खुर्शीद1 आसिफ कुरैशी प्रवक्ता सीरत कमेटी गुलजार अहमद मिर्जा हसीन बेग सैय्यद साजिद अली अकील मंसूरी अफरोज आलम मल्लू इस्लाम खान आदि कई दर्जन मेंबरन मौजूद रहे।

  व्हाइट गुलजार अहमद सेक्रेटरी

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe