संवाददाता: रेहान खान,9452755077
वाराबफात की तैयारियों को लेकर सीरत कमेटी की बैठक
फर्रुखाबाद: आज शहर की टाउन हाल स्थित सरत कमेटी की बैठक का आयोजन टाउन हाल तिराहा स्थित काजी जी मस्जिद में हुआ|
गुलजार अहमद ने कहा सीरत कमेटी मेम्बर अकील वारसी उनके लिए मगफिरत के लिए हम सारे लोगों ने दुआएं की आज सीरत कमेटी ने अहम बैठक की हमारा यहां पर तय हुआ है ईद मिलादुन्नबी का चंदा बुद्ध वाले दिन से गनी साहब के घर से जो बाजार से चंदा की शुरु करते हैं हर साल की तरह वैसे ही इस साल भी चंदा वहां से शुरू किया जाएगा
आप लोगों को एक बात और कहना चाहता हूं राजा शम्सी ने एक बात रखी है जो आपके चैनल के माध्यम से बताना चाहता हूं सीजर कमेटी अपने बैनर के तले लगाएं ब्लड डोनेट के लिए जो देना चाहे वह दे सकता है राजा शम्शी भी इसमें सहयोग करेंगे कमेटी से पूछ कर राय मशवरा करके इस पर विचार जरूर किया जाएगा
इस मौके पर मेंबरान में मुजफ्फर हुसैन रहमानी,शाहिद गुलजार अहमद,खुर्शीद1 आसिफ कुरैशी प्रवक्ता सीरत कमेटी गुलजार अहमद मिर्जा हसीन बेग सैय्यद साजिद अली अकील मंसूरी अफरोज आलम मल्लू इस्लाम खान आदि कई दर्जन मेंबरन मौजूद रहे।
व्हाइट गुलजार अहमद सेक्रेटरी