Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

फर्रूखाबाद: आजादी के लिएक्रांतिकारियों ने 9 अगस्त को अंग्रेजों की नींव हिला दी थी: उपाध्याय

 संवाददाता: रेहान खान फर्रूखाबाद,9452755077


आजादी के लिएक्रांतिकारियों ने 9 अगस्त को अंग्रेजों की नींव हिला दी थी: उपाध्याय 

 फर्रूखाबाद l प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने काकोरी ट्रेन कांड पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश को आजाद करने के लिए आज 9 अगस्त के दिन हमारे क्रांति कारियों ने अंग्रेजों की नीव हिलाकर रख दी थी। श्री उपाध्याय ने कमालगंज के रामकृष्ण महाविद्यालय रानू खेड़ा में आज शुक्रवार को काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव में आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन एवं क्रांतिकारी अमर शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण किया। इस दौरान उपस्थित जन समूह को काकोरी में हो रहे कार्यक्रम का मुख्यमंत्री द्वारा संम्बोधन एल ई डी पर लाइव प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम में फर्रुखाबाद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारीजनों को मालाये एवं शोल उड़कर, मिष्ठानउपलब्ध कराकर सम्मानित किया गया। यहां काकोरी ट्रेन कांड पर प्रकाश डालते हुए उच्च शिक्षा मंत्री उपाध्याय ने कहा कि देश को आजाद करने के लिए जिन शहीदों ने शहादत दी, देश आज उनको याद कर रहा हैऔर हम सब ऐसे शहीदों को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं। पूरे प्रदेश के हर जिले में आज शहीदों के लिए मेले लग रहे हैं। आज 9 अगस्त का वह दिन है, जिस दिन देश की आजादी के लिए हमारे क्रांतिकारियों ने अंग्रेजों की नींव हिला कर रख दी थी। इस कार्य क्रम के पश्चात श्री उपाध्याय ने ग्राम रानू खेड़ा पंचायत के अमृत सरोवर पर वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर भाजपा अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य, भोजपुर विधायक नागेंद्र राठौर, जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता, जिलाधिकारी डॉ बी के सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह एवं अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।


ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe