Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

फतेहपुर: सहोदया हिंदी वाद विवाद प्रतियोगिता में सीपीएस ने लहराया परचम तो सागर कन्वेंट की उर्वशी गुप्ता ने दूसरा स्थान प्राप्त कर स्कूल का बढ़ाया मान।

संवाददाता: सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी 


सहोदया हिंदी वाद विवाद प्रतियोगिता में सीपीएस ने लहराया परचम तो सागर कन्वेंट की उर्वशी गुप्ता ने दूसरा स्थान प्राप्त कर स्कूल का बढ़ाया मान

 फतेहपुर। सागर कन्वेंट सेकेंडरी स्कूल न केवल शिक्षण के क्षेत्र में बल्कि पाठ्यसहगामी क्रियाकलापों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए बच्चों को सदैव प्रोत्साहित करता रहता है। उन्हें उन्नति के मार्ग में आगे बढ़ने को प्रेरित करता है। इसी क्रम में फतेहपुर सहोदया संगठन अंतर्विद्यालयीय हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता सागर कोन्वेंट स्कूल में अयोजित की गई जिसमें फतेहपुर जिले के 9 सी बी एस ई स्कूल के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसका विषय युवाओं के हाथ ही समाज का निर्माण किया जा सकता है और युवाओं में ही समाज व राष्ट्र में परिवर्तन लाने की शक्ति है ।


कार्यक्रम का शुभारंभ सागर कन्वेंट स्कूल के प्रबंधक अशोक मौर्या ने किया वहीं सहोदया संगठन के संयोजक डी.के. श्रीवास्तव एवं मुख्य अतिथि डॉक्टर ईश नारायण द्विवेदी के द्वारा सरस्वती प्रतिमा का पूजन एवं दीप प्रज्वलन किया गया । प्रतियोगिता की श्रेणी में सागर कन्वेंट स्कूल के साथ साथ सेंट जेवियर्स,सेंट मैरी,महर्षि विद्या मंदिर, ए. पी.एस. स्कूल खागा,आर.जी.चिल्ड्रन,आर.एस.एक्सल,सेठ एम. आर. जयपुरिया, सी.पी. एस., आदि स्कूलों द्वारा प्रतिभाग किया गया । जिसमें चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल की छात्रा कक्षा 9 की प्राची ने विषय के पक्ष में प्रथम और कक्षा 10 की अंतरा सिंह ने विषय के विपक्ष में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

वहीं युवाओं के पक्ष में सागर कन्वेंट स्कूल की कक्षा 10 की छात्रा उर्वशी गुप्ता ने दूसरा स्थान प्राप्त कर जिले में स्कूल का नाम रोशन किया साथ ही तृतीय स्थान ए.पी. एस. इंटरनेशनल स्कूल ने प्राप्त किया । युवाओं के विषय विपक्ष में सी.पी.एस. प्रथम स्थान के साथ जयपुरिया मलवा एवं आर जी अकैडमी, स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और सेंट जेवियर्स ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।

निर्णायक मंडल के रूप में सहोदया संगठन के अध्यक्ष प्रमोद त्रिपाठी,ईश नारायण, द्विवेदी,ने सभी पक्ष विपक्ष में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान लाने वाले स्कूल के छात्र छात्राओं को मेडल पहनकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । सागर कन्वेंट की प्रिंसिपल शोभना मिश्रा ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रगट किया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपासना द्विवेदी,मीनाक्षी अवस्थी, अजीत, रवी, सुनील, अनन्या,रेखा साहू आदि सभी अध्यापिका अध्यापकों ने सहयोग प्रदान किया ।


ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe