Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

फतेहपुर: चैंपियन रेसलर विनेश फोगाट के समर्थन में उतरे कांग्रेसी।

संवाददाता: सुनील गुप्ता 


चैंपियन रेसलर विनेश फोगाट के समर्थन में उतरे कांग्रेसी

 (राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन)

आज सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह चौहान एवं शहर अध्यक्ष आरिफ गुड्डा ने भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को ओलंपिक खेलों में फाइनल तक पहुंचने के बाद अयोग्य घोषित करने को साजिश करार देते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय को एक ज्ञापन भेजा।

प्रस्तुत ज्ञापन में विनेश फोगाट को फाइनल से बाहर करने को एक गहरी साजिश बताते हुए कहा गया कि देश जानता है कि महिला खिलाडियों द्वारा एक सांसद के खिलाफ यौन उत्पीडन की आवाज उठाने पर उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ परंतु निष्पच्छ जांच न कर औपचारिकता निभाते हुए चार्ज सीट दाखिल की गई जिसका ट्रायल न्यायालय द्वारा संज्ञान लेकर किया जा चुका है जिसके कारण भाजपा सरकार द्धारा सुनियोजित तरीके से साजिश करते हुए विनेश फोगाट को फाइनल मैच में अयोग्य घोषित कर बाहर किया गया।

ज्ञापन में महा महिम राष्ट्रपति जी से अनुरोध किया गया कि इस साजिश का पर्दा फाश कराया जाय जिससे विनेश फोगाट को न्याय मिल सके।

ज्ञापन देने में मुख्य रूप से प्रशांत शुक्ला नगर अध्यक्ष बिंदकि, विबेक शुक्ला, कादिर अली,राशिद सिद्दीकी, सैयद सहाब अली, आशीष तिवारी, शिवम अग्निहोत्री, हम्माद हुसैन, अरविंद पाल, सुभम यादव, मो. अकरम, रेखा पासवान, अमित श्रीवास्तव, शावेज अंसारी, शाहरुख खान, मो. अतीक, नजमी कमर, कमल मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe