दिनांक 11.08.2024
थाना इन्दिरापुरम क्षेत्रान्तर्गत हुई चैन स्नैचिग/लूट की घटनाओं का हुआ अनावरण,पुलिस मुठभेड के दौरान एक अभियुक्त गिरफ्तार/घायल,कब्जे से घटनाओं से सम्बन्धित 01 मोबाइल फोन,02 चैन पीली धातु,15 हजार रुपये व घटनाओं में प्रयुक्त स्कूटी बरामद,अभियुक्त के विरुद्द जनपद गाजियाबाद व नोएडा में लूट की घटनाओं से सम्बन्धित लगभग दो दर्जन अभियोग है पंजीकृत।
घटना / कार्यवाही का विवरण - विगत दिनों थाना इंदिरापुरम व कौशाम्बी क्षेत्रान्तर्गत चैन स्नैचिग/मोबाइल लूट की घटनायें कारित हुई थी जिसके सम्बन्ध में थाना इंदिरापुरम व कौशाम्बी पर अभियोग पंजीकृत किये गये थे जिनके अनावरण हेतु थाना इंदिरापुरम/कौशाम्बी पर गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटवी फुटेज के माध्यम से अभियुक्त की पहचान कर तलाश की जा रही थी । आज दिनांक 11.08.2024 को मुखबिर खास की सूचना पर रुप चौधऱी कट के पास सेक्टर 16 वसुंधरा/अटल चौक पर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी, तभी स्कूटी सवार 01 युवक आता दिखायी दिया।
जिसे रोकने का प्रयास किया गया लेकिन मुडकर भागने लगा पुलिस टीम द्वारा घेरकर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए स्कूटी सवार युवक को स्कूटी सहित पकडा गया तो उसने अपना नाम पुनीत सहरावत पुत्र विनोद कुमार हाल पता सी-2 म0न0 684 गली नं0- 16 हर्ष बिहार दिल्ली स्थाई निवासी ग्राम नीमका थाना जेवर जिला गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 24 वर्ष बताया जिसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से कुल एक मोबाइल फोन,02 चेन पीली धातु एंव कुल 15 हजार रुपये बरामद हुए जिनके बारे मे गहनता से पूछताछ की गई तो बताया गया कि एक चेन मैनें बीजेपी पार्षद कार्यालय वैशाली तथा एक चेन मैने वसुंधरा सेक्टर 11 से करीब 05-06 दिन पहले छीनी थी । बरामद फोन के बारे मे गिऱफ्तार अभियुक्त पुनीत उपरोक्त द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि यह फोन मैने परशुराम चौक वसंधरा से छीना था । अभियुक्त से बरामद 15,000/-रुपये के बारे पूछा गया तो बताया गया कि मै फोन व चेन स्नैचिंग करता रहता हूँ जिनको बेचकर यह पैसे मैनें इकट्ठे किये हैं ।
अभियुक्त से पूछताछ का विवरण एंव अग्रिम कार्यवाही का विवरण- गिरफ्तार शुदा अभियुक्त पुनीत उपरोक्त से गहनता से पूछताछ की गई तो बताया कि मै घटना करते समय तमंचा रखता हू जिसे मैने झाडी मे छिपाकर रखा है । सूचना पर अवैध असलहा की बरामदगी हेतु अभियुक्त पुनीत उपरोक्त को बताये गये स्थान पर ले जाया गया तो अभियुक्त पुनीत सहरावत उपरोक्त ने उक्त अवैध असलहा से बरामदगी के समय मौका देखकर पुलिस टीम पर उक्त असलहे से फायर कर दिया गया । पुलिस द्वारा जवाबी आत्मरक्षार्थ फायरिंग में अभियुक्त पुनीत उपरोक्त घायल हो गया । अभियुक्त पुनीत उपरोक्त से एक अवैध तमंचा .315 बोर एक कारतूस जिन्दा व एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है । घायल/गिरफ्तार अभियुक्त पुनीत को उपचार हेतु अस्तपाल में भर्ती कराया गया है । आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
पुनीत सहरावत पुत्र विनोद कुमार हाल पता सी-2 म0न0 684 गली नं0-16 हर्ष बिहार दिल्ली स्थाई निवासी ग्राम नीमका थाना जेवर जिला गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 24 वर्ष ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त पुनीत उपरोक्त
1 जनपद गाजियाबाद मे लूट की घटनाओ से सम्बन्धित पंजीकृत अभियोग कुल 16
2 जनपद नोएडा/गौतमबुद्दनगर मे लूट की घटनाओ से सम्बन्धित पंजीकृत अभियोग कुल 04
3 जनपद सहारनपुर मे 01 चोरी का अभियोग
बरामदगी का विवरण
1-एक मोबाइल फोन घटना से सम्बन्धित
2-02 चैन पीली धातु की घटनाओं से सम्बन्धित
3- 15 हजार रुपये विभिन्न घटनाओं से सम्बन्धित
4 -एक स्कूटी घटनाओं मे प्रयुक्त
5- एक अवैध असलाह,01 खोखा कारतूस,01 जिन्दा कारतूस
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
थाना इंदिरापुरम पुलिस टीम