संवाददाता: जीतू यादव
हमीरपुर:- अधिवक्ताओं के बस्ते हटाने के विरोध में उतरा बार एसोसिएशन,
जिला जज के भ्रष्टाचार की अधिवक्ताओं ने की थी शिकायत,शिकायत से नाराज जिला जज ने वकीलों के बस्ते उखाड़ फेंकने की दी धमकी,अध्यक्ष भगवान दास दीक्षित ने किया विरोध, पदेन पदाधिकारी भी शामिल,डेलिगेशन ने मुख्य न्यायाधीश इलाहाबाद से भी अपनी शिकायत दर्ज कराई,अधिवक्ता संगठित होकर करेंगे बड़ा आंदोलन, मीटिंग कर रूपरेखा करेंगे तैयार,एडिशनल जुडिसरी के आश्वासन के बाद होगा बड़ा आंदोलन,जिला जजी परिसर का मामला