संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
ऑटो में सवार किसान की जेब से 60000 रूपये उडाये, किसान सदमे में
सिरसागंज से अपनी भैंस बेच कर आ रहा था जसवंतनगर
जसवंतनगर।सिरसागंज पशु बाजार से अपनी भैंस को बेचकर अपने घर जसवंतनगर ऑटो में सवार होकर वापस आ रहे किसान की जेब से किसी ने 60000 रूपये पार कर लिए। लुटे हुए किसान ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
सोमवार को क्षेत्र के किसान शिवनेश कुमार पुत्र सुखवासी लाल निवासी ग्राम उतरई मौजा रायनगर अपनी भैंस को बेचने सिरसागंज पशु बाजार में ले गया। भैंस ₹60000 की बिक गई। भैंस बिक्री के 60000 रूपये उसने अपनी जेब में रखकर अपने घर जसवंतनगर के लिए सिरसागंज से ऑटो यूपी 75 बीटी 8715 में अपने बेटे के साथ सवार हो गया। ऑटो वाले ने कठफोरी के पास गैस डलवाने के लिये ऑटो रोका, गैस डलवाते ही ड्राइवर ने किसान शिवनेश से आगे सीट पर बैठ जाने को कहा। किसान आगे सीट पर बैठ गया। ऑटो में अन्य सवारिया भीबैठी थी।
किसान शिवनेश जसवंतनगर में उतरा तो ड्राइवर को किराए के लिए पैसे निकाले।जेब में हाथ डालते ही वह भौचक्का रह गया। क्योंकि जेब में रखें भैंस बिक्री के ₹60000 गायब थे। उसे तनिक समझने में देर ना लगी कि मेरी जेब कट गई। परेशान दुखी किसान तेजी से रोने लगा तो बस अड्डे पर भीड़ लग गई। ऑटो चालक
लोगों की सलाह पर लुटे हुए किसान शिवनेश ने पिंक बूथ पर बैठे सिपाहियों से मदद की गुहार लगाई उन्होंने ओटो, और ऑटो मै बैठी सभी सवारियों से पूछताछ कर झाला भी लिया पर कोई सफलता नहीं मिली तब थाने में पहुंचकर तहरीर देकर पूरी घटना पुलिस को बताई।पुलिस घटना के मामले की जांच में जुट गई।