संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
चोरों ने मैरिज होम में की बड़ी चोरी, डेढ़ लाख रुपये का नुकसान
जसवंतनगर : राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक निर्माणाधीन मैरिज होम में चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर जनरेटर, बिजली के तारों के बंडल और अन्य बिजली उपकरण चोरी कर लिए। मैरिज होम स्वामी ने बताया कि चोरी की घटना में लगभग डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
इटावा के तुलसीनगर निवासी ओम प्रकाश यादव ने बताया कि वे मॉडल तहसील के सामने हाइवे किनारे अपने नव निर्माणाधीन मैरिज होम में बिजली फिटिंग का कार्य कराने के लिए पहुंचे थे, तो उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। उन्होंने बताया कि चोरों ने जनरेटर, बिजली के तारों के बंडल और अन्य बिजली उपकरण चोरी कर लिए हैं।
ओम प्रकाश यादव ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से क्षेत्र में लोगों में आक्रोश है। लोगों ने पुलिस से मांग की है कि चोरों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उन्हें कड़ी सजा दी जाए।
विदित हो कुछ दिनों पूर्ब कमला वाटिका मैरिज होम व शान्ति मैरिज होम छिमारा रोड़ पर भी चोरों ने जनरेटरों से कीमती समानों की चोरी कर ली थी उसका अभी तक खुलासा करने में पुलिस नाकाम रही है.
पुलिस क्षेत्राधिकारी नागेंद्र चौबे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, और चोरों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों और दुकानों की सुरक्षा का ध्यान रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।