संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
सेंट पीटर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों को सिखाए गये आग बुझाने के तरीके
जसवंतनगर।सोमवार को हाईवे स्थित सेंट पीटर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों को दैवीय आपदा या किसी दुर्घटनावश लगी आग को बुझाने के तरीकों को फायर स्टेशन अधिकारियों द्वारा बहुत ही सरल तरीके से बताया गया।
फायर स्टेशन अधिकारी सैफई आशीष माहौर और संदीप कुमार ने विद्यालय के बच्चों को प्रयोगात्मक रूप से लगी आग को विभिन्न प्रकार के पांच यंत्रों के द्वारा आग बुझाने का सरल कारगर तरीका बताया।अधिकांशतया एलपीजी सिलेंडर से लगने वाली आग के कारणों व उसके बचाव के बारे में बताते हुए कहा कि घरेलू सिलेंडर के गोल्ड रिंग पर सिलेंडर की एक्सपायरी डेट भी रहती है जिसे देखकर ही सिलेंडर लेना चाहिए।
कार्यक्रम के बाद फादर थॉमस अधिकारियों को धन्यवाद दिया और इतनी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए प्रसन्नता व्यक्ति की। बच्चों के साथ समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।