संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
जसवंतनगर: बीज व कीटनाशक दवा की दुकान में रात को हजारों रुपये की चोरी हो गई। दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी है।मोहल्ला सिद्धार्थपूरी के प्रभू मैरिज होम के पास ग्राम निलोई निवासी जगराम सिंह की श्री बाला जी बीज भंडारण के नाम से दुकान है। दुकान स्वामी हर दिन की तरह मंगलवार शाम को दुकान व गोदाम बंद करने हर दिन की तरह अपने घर चले गए थे। बुधवार को सुबह दुकान के पड़ोसी से उन्हें फोन पर सूचना दी कि गोदाम के ताले टूटे हुए पड़े हैं। उन्हें यहां आकर देखा तो रात के समय गोदाम ताले टूटे व कुंदे उखड़े हुए थे। अंदर जाकर देखा तो कीटनाशक दवा के करीब 10 पैकेज जिसकी कीमत लगभग 35 से 40 हजार रुपये होगी वह गायब मिले।