संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
जसवंतनगर में आजादी के जश्न के साथ वारसी फाउंडेशन की ओर से समाज को मुबारकबाद!
जसवंतनगर: वारसी फाउंडेशन ने यौमे आजादी के मौके पर मदरसा गुलशन ए मुस्तफा में हाफ़िज़ आसिफ चिश्ती साहब के साथ झंडा फहराकर देश की आजादी का जश्न मनाया। फाउंडेशन के प्रमुख फराज अहमद वारसी ने इस मौके पर पर्व की जानकारी देते हुए देश की तरक्की में सहयोग के लिए समाज को प्रेरित किया।
मोहम्मद जानिब ने भी समाज को जागरूक किया और कहा, "आजादी का यह पर्व हमें अपने देश के प्रति जिम्मेदारी का एहसास कराता है। हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का भी पालन करना चाहिए।"
इसके बाद, फाउंडेशन के सदस्यों ने जसवंतनगर के उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत, तहसीलदार दिलीप कुमार और नायब तहसीलदार नेहा सचान, बीडीओ स्वेता गर्ग को तहसील में जाकर तिरंगा और फूल देकर मुबारकबाद दी।
इसके अलावा, थाना प्रभारी निरीक्षक रामसहाय सिंह से मिलकर भी तिरंगा और फूल देकर मुबारकबाद दी गई।
इस अवसर पर मो. जानिब सफवी, फईम चिश्ती, मेहबूब अशरफी सहित फाउंडेशन के कई सदस्य मौजूद रहे।
वारसी फाउंडेशन ने इस मौके पर समाज को मुबारकबाद देकर देश की एकता और अखंडता के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।