संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
जसवंतनगर : आईजीआरएस पोर्टल पर की गई शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वालों को अब कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। आईजीआरएस की समीक्षा बैठक में सख्त हुए एसडीएम ने निस्तारण में लापरवाही बरतने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी है।
मॉडल तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत और नायब तहसीलदार नेहा सचान ने नगर पालिका कर्मचारियों समेत ग्राम पंचायत सचिव और लेखपालों के साथ बैठक की। इसमें एसडीएम ने मौजूद सभी कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर आई शिकायतों का समय से निस्तारण होना चाहिए। उन्होंने फर्जी निस्तारण बर्दाश्त नहीं करने की बात कही और आईजीआरएस पोर्टल पर की गई शिकायतों को जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा, एसडीएम ने क्षेत्र के नगर क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित गौशालाओं में साफ-सफाई के साथ दाना और हरा चारा हर समय उपलब्ध रहना चाहिए, इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाए। उन्होंने क्षेत्र में भूमि विवादों में ग्राम पंचायत सचिव और लेखपाल दोनों मिलकर समस्याओं का निस्तारण करने के काम करने के निर्देश दिए। इस तरह और भी दिशा निर्देश दिए हैं।
बैठक में नायब तहसीलदार नेहा सचान, पालिका अधिशासी अधिकारी श्याम बचन सरोज, एडीओ पंचायत देवेंद्र पाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।