संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
मृतक फ़ाइल फोटोयुबक ने सीलिंग पंखे से दुपट्टे से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त की मचा हड़कम्म.
जसवन्तनगर/इटावा: कस्बा के मोहल्ला लुधपुरा में युवक का शव पंखे से फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिलने से परिवारीजनों में मचा कोहराम , जेब में मिला सुसाइड नोट.
जानकारी के अनुसार आदर्श कृष्णा पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अहिवरन सिंह यादव के बड़े बेटे ने दूसरी मंजिल के ऊपर बने कमरे में समय 7:30बजे शाम,सीलिंग पंखे से स्टाल से फांसी लगा ली मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला।
मृतक के पिता अहिबरन सिंह यादव ने बताया कि उसके दो लड़कों में बड़ा लड़का 32वर्षीय दिलीप उर्फ़ बीटू यादव ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली उस वक्त घर पर मृतक दिलीप के अलावा मां घर के नीचे वाले कमरे में थी तथा मृतक के पिता व बहन अर्चना बाजार गए हुए थे घर वापस आने के बाद बहन अर्चना ने ऊपर वाले कमरे में बंद गेट को खोला तो फांसी पर लटके भाई के शव को देखकर चीख पड़ी, चीख की आवाज सुनकर माता और पिता के अलावा मुहल्ले के लोग इकट्ठे हो गए और दिलीप को फांसी से नीचे उतारा गया तब तक दिलीप की मृत्यु हो चुकी थी.इस कारण घर में चीख पुकार मच गई।
पिता के अनुसार मृतक दिलीपउर्फ़ बीटू की अभी शादी नहीं हुई थी वह फुलरई में सुदिती ग्लोबल स्कूल में प्राइवेट भौतिक विज्ञान के अध्यापक पद पर था तथा करीब आठ वर्ष से माइग्रेन जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित था काफी इलाज कराने के बाद भी आराम नही मिला था तथा उसका स्कूल का जॉब भी छूट गया जिससे परेशान रहने लगा और डिप्रेशन में चला गया। मृतक ने इस बात को मरने से पहले सुसाइड नोट में पूरी घटना की जानकारी दी है.
दिलीप उर्फ़ बीटू काफी होनहार युवक था. मृतक पहले अपनी छोटी बहन
अर्चना की शादी करना चाहता था. बहन की शादी के लिए उसने और पिता अहिबरन ने रिश्ता तय भी कर दिया था.बहिन अर्चना की शादी नबंबर में होनी थी. जिसकी धीरे धीरे तैयारी चल रही थी.
मृतक का छोटा भाई मनोज उर्फ़ टीटू लॉ करके लखनऊ में जॉब कर रहा है.
घर बालों का रो रो कर बुरा हाल है.