संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
फोटो:-पैर कटने के बाद रेल्वे ट्रैक के पास घायल किशोरी निशा।
रेल्वे ट्रैक पार करने के दौरान किशोरी के दोनों पैर कटे,सैफई भर्ती
जसवन्तनगर।फिरोजाबाद जिले के गाँव नगला बरी से एक स्कूली छात्रा नगर क्षेत्र में रोजाना स्कूल में पढ़ने आने के साथ कोचिंग संस्थान में पढ़ने आती थी रविवार की दोपहर कोचिंग पढ़कर बापस घर जाते समय ट्रेन की चपेट में आने से दोनों पैर कट गए जिसे एम्बुलेंस से सीएचसी भेजा गया जहाँ से सैफई रैफर किया गया।
बताते चलें कि फिरोजाबाद जिले के थाना सिरसागंज की बाबा की शाला पुलिस चौकी अंतर्गत नगला बरी कटफोरी गाँव के रहने वाले जगदीश कुमार ने बताया कि मेरी17 वर्षीया किशोरी निशा रोजाना स्कूल में पढ़ने के साथ कोचिंग क्लास भी जाती थी रविवार की सुबह रोजाना की भाँति कोचिंग पढ़ने के लिए गई हुई थी रेल्वे स्टेशन के पच्छिमी यार्ड में रेल्वे ट्रैक पार करके अपने घर आ रही थी उसी दौरान किसी सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आ जाने के कारण उसके दोनों पैर कट गए हैं