संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार शाक्य ने जसवंतनगर में सपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।
जसवंतनगर: समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार शाक्य ने जसवंतनगर में सपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की, जिसमें लोकसभा चुनाव में हारे हुए बूथों की समीक्षा की गई। सपा ने भले ही मैनपुरी लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की, लेकिन जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र में 98 ग्रामीण और 8 नगरीय बूथों पर हार का सामना करना पड़ा। इस पर चर्चा हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से समस्याएं जानीं और हार के कारणों का पता लगाने के लिए कहा। नगर उपाध्यक्ष ऋषिकांत चतुर्वेदी ने कोठी कैस्त बूथ हारने के कारण पद से इस्तीफा दे दिया। इसके साथ-साथ कार्यकर्ताओं ने मैनपुरी सांसद डिंपल यादव की आलोचना की, जिन्होंने चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र का दौरा नहीं किया। कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिर की, "सांसद जी चुनाव जीतने के बाद भी क्षेत्र में नहीं आईं, यह हमारे लिए बड़ा दुःख है". लोगों का कहना है कि उप चुनाब जीतने केबाद क्षेत्र की जनता का धन्यबाद भी करने डिंपल नहीं आई थी। उन्होंने अपने जो प्रतिनिधि बनाया है वह भी उन्ही की छाया मात्र है।प्रतिनिधि बताएं कि लोगों क़ी समस्या हल करने के लिए कितने पत्र लिखे और किन किन लोगों क़ी समस्याएं दूर की, कितने अभद्र दरोगाओं के स्थानांतरण बगैरह कराया.आदमी एक्टिव होना चाहिए ये नगर की जनता की माँग है.वहीं,.विधायक शिवपाल सिंह यादव की तारीफ की गई, जिन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर चुनाव में जीत के लिए काम किया।
कार्यकर्ताओं ने कहा, "शिवपाल जी ने हमेशा हमारे साथ खड़े रहे, उनका आभार हम व्यक्त करते हैं"। बैठक में शामिल लोगों में नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि हाजी मोहम्मद शमीम उर्फ पप्पू, विधायक प्रतिनिधि ठा. अजेंद्र सिंह गौर, राशिद सिद्दीकी, सभासद राजीव यादव, ऋषिकांत चतुर्वेदी, सुनील यादव, अशोक क्रांतिकारी, शाहबुद्दीन कुरैशी, माया देवी, हेमू शाक्य, सभासद फारुख कुरैशी, बिल्लू यादव, गोपाल गुप्ता, हाजी नसीम सिद्दीकी, माया देवी, बंटू गुप्ता समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
सपा नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता ने बताया कि मीटिंग के दौरान चर्चा हुई थी कि डिंपल यादव क़ो चुनाब जीतने के बाद क्षेत्र क़ी जनता का धन्यबाद करने के लिए आना चाहिए था.
अजेंद्र गौर ने मीडिया क़ो बताया कि केंद्रीय समस्याओं क़ो शिवपाल यादव के द्वारा डिंपल यादव से कहकर पूरा कराया जायेगा.