संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
जसवंतनगर/इटावा: कस्बा क्षेत्र के अंतर्गत गांव की रहने बाली दलित महिला ने उपजिलाधिकारी क़ो लिखित शिकायत देकर लगाई न्याय की गुहार।
मामला जसवंतनगर थाना क्षेत्र के हरकुपुर गांव का है. उक्त गांव की रहने वाली गुड्डी देवी कोरी(शंखवार) पत्नी संतोष कुमार कोरी दलित ने उपजिलाधिकारी क़ो बताया कि उसके गांव में रकबा संख्या 69 हे. 0.0930 भूमि है. जो छिमारा रोड को जाने वाली सड़क से लगी हुई है. इसी भूमि पर कुछ अराजक लोगों की नजर लगी हुई है. जो बिना बजह किसी न किसी तरह से हमको हैरान व परेशान करते रहते है।
नाप- तोल करते दबंग कल सोमवार के दिन प्रार्थिनी घर पर अकेली थी. उसी का फायदा उठाकर संत सिंह शाक्य पुत्र अभय राम शाक्य निवासी महलई हाल पता हरकुपुर नगला राठौर मोड़ अपने साथियों अर्पित पुत्र श्याम सिंह जिस पर आ.मु.385/19 धारा 304,504,506,452,336,147,148के अलावा मु अ संख्या 0021/2024 अंतर्गत धारा 379,504,506 भी क़ायम है तथा नगला निहाल बालों की साईकिल चोरी में जुर्माना देना पड़ा था.गयाप्रसाद पुत्र वृंन्द्रावन बढ़ई, विवेक पुत्र गयाप्रसाद और कई अज्ञात लोगों के साथ हमारी भूमि के सामने नीब खोदने लगे घर में अकेले होने के कारण हमने बिरोध नहीं किया।बल्कि वह थाना जसवंतनगरआई फिर वह तहसील में जाकर अवैध कब्जा करने की शिकायत की जिस पर कार्यवाही हुई है. आगे बताया कि मंदिर के नाम पर हमारे सामने की 70फुट भूमि पर कब्जा किया जा रहा है. जिसकी बाजारू कीमत 2000हजार रुपया बर्ग फुट है।हाईकोर्ट द्रारा दिया गया आदेश।
पीड़िता पुनः आग्रह कर रही है इन बिपक्षियों क़ो कब्जा करने से रोका जाना अति आवश्यक है नहीं तो ये भविष्य में कोई बड़ी घटना क़ो कारित कर सकते है।
उपजिलाधिकारी क़ो अवगत कराया गया है कि हाईकोर्ट के स्पष्ट आदेश है कि किसी भी मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे का निर्माण जिलाधिकारी क़ी परमिशन के बिना नहीं हो सकता है चाहे वह खुद की जमीन पर ही क्यों न निर्माण कर रहा हो. दूसरी बात सड़क के किनारे जितने भी अवैध मंदिर बने है उनको हटाने के भी आदेश हाईकोर्ट ने दिये है. तो उपजिलाधिकारी ने कहा किसी क़ो भी अराजकता फैलाने की छूट नहीं दी जायेगी.जो भी अराजक लोग जबरदस्ती अनैतिक काम करेंगे तो जरूरत पड़ने पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी। .