संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
जसवंतनगर। हाईवे पर गौवंश से टकराई कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जबकि कार सवार बाल बाल बच गए।
देर शाम आगरा शहर के बोदला सिकंदरा क्षेत्र निवासी 60 वर्षीय विकास चतुर्वेदी अपनी पत्नी नीलम चतुर्वेदी पुत्र मयूर चतुर्वेदी व पुत्री मेघा चतुर्वेदी के साथ अपनी किया कार संख्या यूपी 80 जीपी 6718 से भिंड में किसी स्वजन के यहां आयोजित तेरहवीं संस्कार में शामिल होकर लौट रहे थे यहां मॉडर्न तहसील से कुछ दूर पहले आ पाए थे तभी एक अन्ना गोवंश अचानक उनकी कार के सामने आ गया और जोरदार टक्कर हुई इस दौरान गोवंश काफी ऊंचाई तक उछलकर सड़क पर गिरा। घटना के दौरान कार के एयरबैग खुल गए थे और सभी कार सवार बाल बाल बच गए। इस दौरान पीछे अपनी कार से आ रहे कैस्त गांव के अभिषेक शुक्ला व अन्य दोपहिया वाहन वाले भी बच गए। पशु चिकित्सक को गौवंश के घायल होने की सूचना दी गई थी।
घटना की सूचना मिलते ही क्राइम इंस्पेक्टर रमेश कुमार व सिटी इंचार्ज संत कुमार कुंतल,कांस्टेबल हिमांशु शुक्ला, सूरज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।और यातायात सुचारू कराया। उस घायल गौवंश को जब तक हाईवे से हटवा पाते तभी एक अज्ञात ट्रक चालक तेजी व लापरवाही से उस घायल गौवंश को को रौंदते हुए चला गया जिससे गोवंश की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।पुलिस ने तत्काल हाईवे पैट्रोलिंग टीम के जरिये मृत गौवंश को हाईवे से हटवाया और कचौरा बाईपास पर ले जाकर गढ्ढा कराने के बाद मृत गोबन्श को ज़मीन में दफन करा दिया पुलिस द्वारा किये गए इस कार्य की वहाँ भीड़ में मौजूद लोगों ने तारीफों में खूब कसीदे पढ़े।और यातायात सुचारू कराया।