संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
जसवंतनगर: पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार की अध्यक्षता में हुई नगर पालिका बोर्ड बैठक में सभासदों ने विकास कार्यों में अनदेखी और पक्षपात का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि नए बोर्ड गठन के बाद पहली बैठक में दिए गए प्रस्तावों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, इस कारण नगर का आम आदमी बुरी तरह त्रस्त है। अनेक सभासदों ने आरोप लगाया कि पूर्व में दिए गए प्रस्तावों की अभी तक अनदेखी की गई है और लगातार पक्षपात किया जा रहा है।सभासदों ने मांग की कि बोर्ड बैठक हर माह आयोजित की जाए ताकि विकास कार्यों की समीक्षा हो सके और नए प्रस्तावों पर चर्चा की जा सके। इस बैठक में सभासद राजीव यादव ने बोर्ड गठन के बाद किये गए तमाम खर्चे व विकास कार्यों को सभासदों के सामने सार्वजनिक करने की मांग की। उन्होंने कहा कि अभी तक कितना डीजल व अन्य बस्तुओं की खरीदफरोख्त हुई, सभी की जानकारी दी जाए। अधिशासी अधिकारी श्याम बचन सरोज ने बताया कि पालिका की आय बढाने के लिए नगर क्षेत्र में संचालित वाहन स्टैंड का शुल्क लागू किया जाएगा, पालिका की दुकानों का किराया बढ़ाया जाएगा, कोचिंग संस्थान पर शुल्क, नगर क्षेत्र में मनोरंजन कार्यक्रम पर शुल्क, डोर टू डोर कूड़ा उठाने पर शुल्क, वाहनों की एजेंसियों पर शुल्क, आरओ प्लांट तथा डिस कनेक्शन बांटने वाले पर शुल्क समेत कई प्रकार के शुल्क बसूलने की तैयारी की जा रही है।इसके साथ गलियों व नालो में कूड़ा फेंकने, पालिका की भूमि पर अवैध कब्जा करना, हैंडपंपों में समर डालना, खुले में शौचं करने पर भी पकड़े जाने पर जुर्माना वसूला जाएगा।
सभासदों ने विकास कार्यों के प्रस्ताव तो पारित किये, लेकिन नए कर लगाये जाने के मामले में खामोश रहे। इस बैठक से यह स्पष्ट होता है कि जसवंतनगर पालिका में विकास कार्यों को लेकर असंतुष्टता है और सभासद अध्यक्ष से जवाब देही मांग रहे हैं। बैठक के दौरान कई महिला सभासद भी काफी मुखर् दिखीं और उन्होंने अपने-अपने वार्डों में कोई विकास कार्य न कराने के लिए पालिका प्रशासन की तीखी आलोचना की। सभासद शेष कुमार यादव ने बैठक में मांग की के नेताजी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा लगवाई जाए यदि बोर्ड के पास पैसा ना हो तो हम लोग सहयोग करके भी इसे लगवा सकते हैं। सभासद घमला देवी एवं मोहिनी दुबे ने अपने वार्ड में पेयजल की समस्या , जल भराव एवं नालियों में गंदगी की समस्या को प्रमुखता से उठाया और आरोप लगाया कि उनकी कोई समस्या हल नहीं की जा रही है। सभासद प्रमोद कुमार ने मुद्दा उठाया कि कुछ सफाई कर्मी नशा की हालत में सफाई करने आते हैं थोड़ा बहुत कूड़ा इधर-उधर कर भाग जाते हैं और दिन भर गंदगी पड़ी रहती है इस पर कड़ी कार्रवाई की जरूरत है। पहली बार बोर्ड की बैठक में सभी 25 सभासद उपस्थित रहे हालांकि इनमें से अधिकांश मौन धारण किए कार्रवाई में भाग लेते रहे।