संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
1 अगस्त 2024 को सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्णय में अनुसूचित जाति / जनजाति के अंतर्गत नई सब कैटिगरी बनाने की बात संबंधी निर्णय दिया गया । जिससे अनुसूचित जाति जनजाति अन्तर्गत निर्णय के संदर्भ में विरोधाभास की स्थिति पैदा हो गई।
विरोध को प्रखर स्वरुप प्रदान करते हुऐ 21 अगस्त 2024 को कुछ संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया, जिसका समर्थन करते हुए तमाम एससी ,एसटी, ओबीसी, माइनॉरिटी तथा राजनीतिक दल जिसमें समाजवादी पार्टी, आजाद समाज पार्टी, कांग्रेस पार्टी, बहुजन समाज पार्टी तथा अन्य पार्टी भारत बंद के आवाहन में शामिल हुई।
संयुक्त रूप से विरोध दर्ज कराते हुए हर नगर तथा मुख्यालय पर भारत बंद से संबंधित जुलूस को मुख्य सड़कों से निकला गया ।इसी क्रम में जसवंत नगर नहर के पुल से जुलूस निकालते हुए संयुक्त तत्वाधान में बहुजन समाज पार्टी आजाद समाज पार्टी ,समाजवादी पार्टी तथा कुछ अन्य संगठनों ने जुलूस की अगुआई की और हजारों लोग जुलुस की शक्ल में बस स्टैंड जसवंत नगर तक अपने कार्यक्रम और अपनी मांगों को नारों के माध्यम से व्यक्त करते रहे। इटावा में प्रदर्शन
और जुलूस में उपस्थित लोग जिला मुख्यालय धरने में शामिल होने के लिए इटावा रवाना हुए।जहाँ जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति महोदया के नाम ज्ञापन भी दिया जायेगा.