संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
जसवंतनगर : बदायूँ सांसद आदित्य यादव का जसवंतनगर में भव्य स्वागत किया गया। हाजी मोहम्मद शमीम के आवास पर आयोजित स्वागत समारोह में सपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व ब्लाक प्रमुख डा. बृजेश चंद्र यादव, विधायक प्रतिनिधि अनुज मोंटी यादव, ठा. अजेंद्र सिंह गौर, गोपाल गुप्ता,इन्द्रेश प्रधान नगला नरिया,सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मोहल्ला लुधपुरा तिराहे पर स्थित मैनपुरी सांसद डिंपल यादव के प्रतिनिधि हाजी मोहम्मद शमीम उर्फ पप्पू व उनके बड़े भाई हाजी मोहम्मद सलीम ने सांसद आदित्य यादव को पुष्पगुच्छ और शाल भेंटकर सम्मानित किया।
स्वागत कार्यक्रम में नगर क्षेत्र के तमाम कार्यकर्ताओं ने भी सांसद अंकुर यादव का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान सांसद अंकुर ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा, "आपके स्नेह ने मुझे गौरवान्वित किया है।"सांसद यादव ने जसवंतनगर क्षेत्र के प्रति अपना लगाव व्यक्त किया और कहा, "इस क्षेत्र से मुझे बहुत लगाव है। ये सब हमारे परिवार के लोग हैं और सभी सपा के लिए कार्य करते रहे हैं।"
स्वागत कार्यक्रम में नगर क्षेत्र के तमाम कार्यकर्ताओं ने भी सांसद अंकुर यादव का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान सांसद अंकुर ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा, "आपके स्नेह ने मुझे गौरवान्वित किया है।"सांसद यादव ने जसवंतनगर क्षेत्र के प्रति अपना लगाव व्यक्त किया और कहा, "इस क्षेत्र से मुझे बहुत लगाव है। ये सब हमारे परिवार के लोग हैं और सभी सपा के लिए कार्य करते रहे हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं जसवंतनगर क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करूँगा और यहाँ के लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए हमेशा तैयार रहूँगा।"
स्वागत समारोह में सांसद आदित्य यादव के विकास के वादों को लेकर जसवंतनगर क्षेत्र के लोगों में उत्साह है। लोगों ने सांसद यादव को बधाई दी और उनके विकास के कार्यों के लिए सहयोग का आश्वासन दिया।दूसरी ओर इस स्वागत क़ो हाजी अहसान उर्फ़ पेंटर द्वारा हाल ही में किये गये स्वागत समारोह की प्रतिद्वंदता से जोड कर भी देखा जा रहा है. जहाँ सपा क़ो अहसान जैसा कर्मठ, जुझारू, और,क्रियाशील,बेबाक बोलने कार्यकर्ता मिला हुआ है वैसा कार्यकर्ता सपा क़ो दिया लेकर भी ढूढ़ने से नहीं मिलेगा.