Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

करहल/मैनपुरी: विदाई समारोह में सेवानिवृत्ति महेश बाबू की आंखों में छलके आंसू

 संवाददाता: रामकिशोर वर्मा

सेवानिवृत्ति महेश बाबू की आंखों में छलके आंसू

नगर पंचायत सभागार में हुआ विदाई समारोह 

करहल/मैनपुरी।जनपद के विकास भवन में तैनात सहायक विकास अधिकारी महेश बाबू के सेवानिवृत्त के दिन कस्बा करहल के नगर पंचायत सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें तमाम विभागीय अधिकारियों , जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिको, चिकित्सकों अधिवक्ताओं शिक्षाविदों,पत्रकारो ने एडीओ महेश बाबू को भाबभीनी विदाई दी

विदाई समारोह में सेवानिवृत के दिन एडीओ महेश बाबू की आंखों में छलके आंसुओ के बीच कहा कि आप सबका स्नेह भुला पाना असंभव , सच मायने मे आप सभी के साथ अपने दायित्वो के निर्वाहन मे कभी अकेला पन महसूस नही कर पाया अन्त मे उन्होने सभी साथियो से अपने कर्तव्य के प्रति सदैव समर्पित रहने व मानव समाज के प्रति सेवा भाव बनाये रखने का संकल्प दौहराया

नगर पंचायत अध्यक्ष अब्दुल नईम की अध्यक्षता में हुए विदाई समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने उन्हें उपहार , एवं शाल व फूल माला पहनाकर भावभीनी दी विदाई

पूर्व विधायक अनिल यादव पूर्व प्रधानाचार्य नरेश चंद भटेले अधिवक्ता मनोज कुमार यादव आदि ने कहा कि सच मायने में एडीओ महेश बाबू जी के सेवानिवृत्त के वाद समाज के प्रति जिम्मेदारी बढ़ी है हर समाज के लिए सेवा बाबा रख आदर्श प्रस्तुत करें

विदाई समारोह में रिटायर्ड जॉइंट कमिश्नर (आगरा) अरविंद दुबे , ज्वाइंट कमिश्नर (आगरा ) आदित्य दुबे, सहायक आयुक्त सहकारिता (मैनपुरी) जितेंद्र पाल सिंह पूर्व विधायक अनिल यादव पूर्व प्रधान रनवीर सिंह यादव सपा महासचिव रामनारायण बाथम पूर्व सभासद आजम खान पूर्व जिला पंचायत सदस्य राहुल यादव सुभाषचंद्र यादव ( मैम्बर) जितेंद्र यादव डिंपल पत्रकार बदरुल हसन डाक्टर जहीर रहीमी गौरीशंकर तिवारी रामकिशोर वर्मा प्रधानाचार्य रामकिशोर प्रेमी दिलशेर सिंह कुरील मुहम्मद खालिद अख्तर अफजाल खां राजीब कुमार यादव विश्राम सिंह रावल डीलर मुहम्मद अकरम उर्फ बबलू भाई मुहम्मद राशिद खान बाबा महेश यादव आदि सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद दिखे अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष अब्दुल नईम एवं संचालन इंजीनियर राजेन्द्र कुमार ने किया*

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe