संवाददाता: एम.एस वर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश
लखनऊ: रेप पीड़िता की मां से मिलते ही योगी का एक्शन
अयोध्या में थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज सस्पेंड, सीएम ने का सपा सांसद का करीबी है आरोपी
अयोध्या में नाबालिग से रेप केस में बड़ा एक्शन हुआ। शुक्रवार को लखनऊ में योगी ने सीएम आवास पर बच्ची की मां से मुलाकात की। पूरा घटनाक्रम पूछा। बच्ची की हालत के बारे में जाना। इसके 5 घंटे के अंदर पूरा कलंदर थाना प्रभारी रतन शर्मा और चौकी इंचार्ज भदरसा अखिलेश गुप्ता को सस्पेंड कर दिया गया। बच्ची अभी अयोध्या के महिला अस्पताल में भर्ती है।
बीकापुर के भाजपा विधायक अमित सिंहबीकापुर के भाजपा विधायक अमित सिंह पीड़ित की मां को लेकर लखनऊ आए थे। बच्ची से रेप मामले में अयोध्या पुलिस ने भदरसा से सपा नगर अध्यक्ष मोईन खान और उसके नौकर राजू को गिरफ्तार किया था। मोईन की जमीनों की पैमाइश भी शुरू हो गई है। SDM सोहावल मोईन के घर, दुकान और जमीनों की पैमाइश करवा रहे हैं। अगर अवैध कब्जे मिलते हैं, तो बुलडोजर कार्रवाई हो सकती है।
गुरुवार को सीएम योगी ने विधानसभा में इस घटना का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था- अयोध्या में पिछड़ी जाति की बच्ची से रेप हुआ है। आरोपी सपा का है। वो सपा सांसद (अवधेश प्रसाद) के साथ उठता-बैठता, खाता-चलता है। लेकिन पार्टी के नेताओं के मुंह में दही जमा है। सपा ने उसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया। ऐसे अपराधियों को गोली नहीं मारी जाएगी तो क्या उन्हें माला पहनाई जाएगी।
पीड़िता की मां बोलीं- सीएम से कहा है...आरोपियों को फांसी की सजा हो
सीएम से मुलाकात के बाद गैंगरेप पीड़िता की मां ने मीडिया से बात की। कहा- आज सीएम योगी ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाएंगे। आरोपियों के अवैध कब्जों पर बुलडोजर की कार्रवाई करेंगे। सीएम से हमने आरोपियों के लिए फांसी की संजा की मांग की।पूरा मामला क्या है?
अयोध्या के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र में 12 साल की बच्ची से रेप की घटना हुई थी। आरोपियों ने बच्ची का अश्लील वीडियो बना लिया। फिर लंबे समय तक उसे ब्लैकमेल करके घिनौनी हरकत करते रहे। इस मामले का खुलासा 29 जुलाई को तब हुआ जब पीड़ित बच्ची 2 महीने की गर्भवती हो गई।
अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद के साथ लाल घेरे में आरोपी मोइन खानबच्ची की मां ने मोइन खान और उनके नौकर राजू के खिलाफ एप्लिकेशन दी। आरोप है कि पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया गया। इसके बाद विहिप, बजरंग दल के साथ निषाद पार्टी के लोगों ने इस मामले पर आक्रोश जताया तो पुलिस ने मोइन खान और उसके नौकर को गिरफ्तार किया।
खेत से लौट रही थी किशोरी...
12 वर्षीय बच्ची 4 बहनों में सबसे छोटी है। पिता की 2 साल पहले ही मौत हो गई है। घर का गुजारा उसकी मां और बहनों की ओर मजदूरी से मिले पैसे से चलता है। आरोप है कि लगभग ढाई महीने पहले पीड़िता खेत से मजदूरी करके लौट रही थी। तभी रास्ते में उसे राजू नामक एक शख्स मिला जिसने कहा कि बेकरी मालिक मोइन खान उसे बुला रहा है।
आरोप है कि मोइन ने उसके साथ बलात्कार किया और राजू ने इसका वीडियो बना लिया। फिर राजू ने भी बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। लंबे समय तक दोनों वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल करके उसके साथ गंदा काम करते रहे।
बच्ची जब 2 महीने की गर्भवती हो गई तब मामला खुला। पीड़िता की मां ने बताया- जब हम शिकायत लेकर चौकी पर गए तो दरोगा ने हमसे कहा कि राजू का नाम रखिए, लेकिन दूसरा नाम हटा दीजिए। फिर एसपी के दखल के बाद हमारा मामला लिखा गया। हमें आरोपियों के लिए फांसी की सजा चाहिए।
अयोध्या: अयोध्या गैंगरेप केस में योगी सरकार एक्शन में है। बच्ची की मां से सीएम योगी की मुलाकात के 24 घंटे बाद आरोपी सपा नेता मोईद खान की बेकरी को बुलडोजर से ढहा दिया। बेकरी तालाब की जमीन पर 3000 स्क्वायर फीट में बनी थी।
इसके बाद प्रशासन का बुलडोजर सपा नेता की दूसरी बिल्डिंग पर पहुंचा, लेकिन बिल्डिंग में PNB बैंक चल रही थी। इस वजह से बिल्डिंग को तोड़ा नहीं गया। प्रशासन ने बैंक को एक हफ्ते में खाली करने का नोटिस दिया है।
65 साल के मोईद की 4 और प्रॉपर्टी पर भी बुलडोजर चलेगा। इसमें सपा नेता का घर भी शामिल है। प्रशासन ने सपा नेता की 1 करोड़ की जमीन को भी चिह्नित किया है।
इधर, योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद सुबह पीड़ित बच्ची से मिलने अस्पताल पहुंचे। बाहर निकलकर वह फूट-फूटकर रोए। कहा- अखिलेश का PDA झूठा साबित हो रहा। लगता है कि इन अपराधियों के सहारे इनकी जीत हुई।
वहीं, पुलिस ने 2 और सपा नेताओं समेत 3 पर FIR दर्ज की। पुलिस ने बताया कि आरोपियों में भदरसा नगर पंचायत के चेयरमैन मोहम्मद राशिद, सपा नेता जय सिंह राणा और एक अन्य है।
पुलिस का कहना है- तीनों अस्पताल में भर्ती बच्ची से मुलाकात के नाम पर पहुंचे थे। वहां परिवार से मामले में सुलह करने का दबाव बनाया। परिवार ने इनकार किया, तो भड़क गए। परिजनों को धमकाते हुए जान से मारने की धमकी दी थी।
एक्शन के बीच अखिलेश ने लिखा सियासत न की जाए
मायावती बोली- अयोध्या में बुलडोजर एक्शन उचित