संवाददाता: राजेश कुमार जैन
रक्षाबंधन के पावन पर्व पर आज सहारनपुर जिला कारागार पर पहुंची हजारों की तादात में बहनों ने जेल में बंद अपने भाइयों की सुनी कलाई पर बांधी राखी.... हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सैकड़ो की तादात में मुस्लिम महिलाएं भी हाथों में राखी लेकर पहुंची जिला कारागार.... वहीं जिला जेल अधीक्षक की तरफ से जेल में बंद अपने भाइयों को राखी बांधने आ रही बहनों के लिए की गई थी खास व्यवस्था.... जेल अधीक्षक की तरफ से पंडाल लगाकर कुर्सियां बचा कर महिलाओं के लिए खास इंतजाम किया गया था और वही जो बहाने घर से राखी और मिठाई नहीं ला सकी उनके लिए भी जेल में ही राखी और मिठाई का बंदोबस्त किया गया था.... इस दौरान जेल में बंद अपने भाइयों से मिलने आ रही बहनों का कहना था कि काफी लंबे समय से हमारे भाई जेल में बंद है लेकिन आज खुशी का दिन है इसलिए किसी भी भाई की कलाई सुनी नहीं रहनी चाहिए वही हमें इस बात का भी दुख होता है कि हमारा भाई जेल में बंद है और हम ईश्वर अल्लाह भगवान से यही प्रार्थना करते हैं कि जल्द से जल्द हमारा भाई रिया होकर घर आ जाए और अगला रक्षाबंधन का पवन पर त्यौहार अपने घर में खुशी के साथ मनाया जाए..... वही जब इस संबंध में जिला कारागार जेल अधीक्षक से बात की गई तो उनका कहना है कि आज रक्षाबंधन पावन पर्व का त्यौहार है इसीलिए सभी बहनें अपने भाइयों की सुनी कलाइयों पर राखी बांधने आ रही है और आज समय सीमा की कोई भी रुकावट नहीं है जब तक बहाने बाहर लाइन में लगी हुई है तब तक उन्हें अंदर आने की अनुमति है और अपने भाइयों को राखी बांध सकती हैं...