Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

सहारनपुर: जेल में बंद अपने भाइयों की सुनी कलाई पर बहनों ने बांधी राखी.... हजारों की तादाद में हिंदू मुस्लिम बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने जेल पर पहुंची।

 संवाददाता: राजेश कुमार जैन 


रक्षाबंधन के पावन पर्व पर आज सहारनपुर जिला कारागार पर पहुंची हजारों की तादात में बहनों ने जेल में बंद अपने भाइयों की सुनी कलाई पर बांधी राखी.... हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सैकड़ो की तादात में मुस्लिम महिलाएं भी हाथों में राखी लेकर पहुंची जिला कारागार.... वहीं जिला जेल अधीक्षक की तरफ से जेल में बंद अपने भाइयों को राखी बांधने आ रही बहनों के लिए की गई थी खास व्यवस्था.... जेल अधीक्षक की तरफ से पंडाल लगाकर कुर्सियां बचा कर महिलाओं के लिए खास इंतजाम किया गया था और वही जो बहाने घर से राखी और मिठाई नहीं ला सकी उनके लिए भी जेल में ही राखी और मिठाई का बंदोबस्त किया गया था.... इस दौरान जेल में बंद अपने भाइयों से मिलने आ रही बहनों का कहना था कि काफी लंबे समय से हमारे भाई जेल में बंद है लेकिन आज खुशी का दिन है इसलिए किसी भी भाई की कलाई सुनी नहीं रहनी चाहिए वही हमें इस बात का भी दुख होता है कि हमारा भाई जेल में बंद है और हम ईश्वर अल्लाह भगवान से यही प्रार्थना करते हैं कि जल्द से जल्द हमारा भाई रिया होकर घर आ जाए और अगला रक्षाबंधन का पवन पर त्यौहार अपने घर में खुशी के साथ मनाया जाए..... वही जब इस संबंध में जिला कारागार जेल अधीक्षक से बात की गई तो उनका कहना है कि आज रक्षाबंधन पावन पर्व का त्यौहार है इसीलिए सभी बहनें अपने भाइयों की सुनी कलाइयों पर राखी बांधने आ रही है और आज समय सीमा की कोई भी रुकावट नहीं है जब तक बहाने बाहर लाइन में लगी हुई है तब तक उन्हें अंदर आने की अनुमति है और अपने भाइयों को राखी बांध सकती हैं...


ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe