संवाददाता: शमीम अहमद
सपा देहात विधायक पर लगे गंभीर आरोप.... इसरार प्रमुख ने कहा आशु मलिक से जान का खतरा....
सहारनपुर सपा के पूर्व ब्लाक प्रमुख हाजी इसरार ने सपा के ही देहात विधायक आशु मलिक पर लगाए गंभीर आरोप.... इसरार प्रमुख ने कहा कि देहात विधायक आशु मलिक ने उन्हें दी है जान से मारने की धमकी.... इसरार प्रमुख ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरा मामला 15 अगस्त 78 वे स्वतंत्रता दिवस का है जब उनकी गैर मौजूदगी में काफी इंतजार के बाद... पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने देश का तिरंगा फहराया था.... इसके बाद सपा विधायक आशु मलिक ने स्तर पर मुख को फोन करके धमकाया था लेकिन इसरार प्रमुख का कहना है कि उसे दिन पहले उनकी मुलाकात सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से हुई थी और अखिलेश यादव के पूछने पर उन्होंने बताया था कि सहारनपुर में समाजवादी की छवि बहुत खराब होती जा रही है और देहात विधायक आशु मलिक कोई भी कार्य अपने क्षेत्र में नहीं कर रहे हैं माही जब आशु मलिक की मुलाकात अखिलेश यादव से हुई तो अखिलेश यादव ने उन्हें काफी फटकार लगाई थी जिससे नाराज आशु मलिक के द्वारा इसरार पर मुख को फोन पर धमकी दी गई है अब इसरार प्रमुख का कहना है कि आने वाले चुनाव में भी हम पार्टी का साथ देंगे ना कि आशु मलिक का हां अगर आंसू मलिक हमसे माफी मांगते हैं तो आगे भविष्य में आशु मलिक के बारे में सोचा जाएगा फिलहाल इसरार पर मुख ने कहा है कि उन्हें आशु मलिक से अपनी जान का खतरा है।